New Delhi : प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किये जाने पर विपक्षी दल मोदी सरकार पर हमलावर है. राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, तमिलनाडु के सीएम स्टालिन, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी , तेजस्वी यादव सहित कई नेताओं ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा की है.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
I vehemently condemn the arrest of Arvind Kejriwal, the sitting elected Chief Minister of Delhi elected by the people. I have personally reached out to Smt Sunita Kejriwal to extend my unwavering support and solidarity. It’s outrageous that while elected opposition CMs are being…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 22, 2024
VIDEO | Here’s what Punjab CM Bhagwant Mann (@BhagwantMann) said on the arrest of Delhi CM Arvind Kejriwal by ED.
“The agencies are being used like a tool, like a weapon. Any opposition leader, who raises voice against the atrocities of the BJP, is raided by the ED, CBI and… pic.twitter.com/a6Usw5mTKJ
— Press Trust of India (@PTI_News) March 22, 2024
डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है।
मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है।
INDIA इसका…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 21, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी की गिरफ़्तारी से साफ ज़ाहिर है कि विपक्ष से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने की बजाय बीजेपी जाँच एजेंसियों एवं अन्य संवैधानिक संस्थानों की आड़ और पुरजोर मदद से चुनाव लड़ना चाहती है। राजनैतिक, लोकतांत्रिक व संवैधानिक नैतिकता एवं मर्यादाओं को NDA…
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 21, 2024
अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी की जा रही है
राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर मोदी सरकार को घेरा है. कहा कि हमारे देश का तानाशाह एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है. तंज कसा कि मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्जा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, कांग्रेस का बैंक अकाउंट फ्रीज करना आसुरी शक्ति के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी की जा रही है.
केंद्र ने सभी संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार विपक्ष को लगातार परेशान कर रही है. लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा जीत का दंभ भर रही है. जनता इसका जवाब देगी. केंद्र ने सभी संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है. तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर मोदी सरकार पर बरसे. कहा कि यह फासीवादी सरकार है.एक दशक की असफलताओं के डर से तानाशाही सरकार ने दिल्ली सीएम को गिरफ्तार किया है.
विपक्ष के नेताओं को जनता से दूर करना चाहती है भाजपा
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया. जो खुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में क़ैद वो’ क्या करेंगे किसी और को कैद… भाजपा जानती है कि वो फिर दुबारा सत्ता में नहीं आनेवाली, इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है.
एजेंसियों को एक टूल की तरह, एक हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि एजेंसियों को एक टूल की तरह, एक हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. जो भी विपक्षी नेता भाजपा के अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाता है, उस पर ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स के छापे पड़ जाते हैं. देश में हालात अघोषित आपातकाल जैसे हैं.
भाजपा जांच एजेंसियों की मदद से चुनाव लड़ना चाहती है
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पोस्ट किया, केजरीवाल की गिरफ़्तारी से साफ जाहिर है कि विपक्ष से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने की बजाय भाजपा जांच एजेंसियों सहित अन्य संवैधानिक संस्थानों की मदद से चुनाव लड़ना चाहती है. देश पर अघोषित आपातकाल थोप दिया गया है. हम डरने वाले नहीं बल्कि लड़ कर जीतने वाले लोग हैं.
भाजपा से संबंध रखने वाले दागी नेताओं को कुछ नहीं किया जा रहा
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की आलोचना करते हुए कहा कि यह विपक्षी दलों के मुख्यमंत्रियों पर सोच-विचार कर किया गया हमला है. भाजपा से संबंध रखने वाले दागी नेताओं को कुछ नहीं किया जा रहा. ममती बनर्जी ने घोषणा की कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के प्रतिनिधि विपक्षी दलों के नेताओं की गिरफ्तारी पर अपनी आपत्ति जताने के लिए निर्वाचन आयोग से मिलेंगे. बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘मैं जनता द्वारा चुने गये दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती हूं. यह लोकतंत्र पर सरासर हमला है.
[wpse_comments_template]