Pakur: जिल में प्रशिक्षु दरोगा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नगर थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु दरोगा रानू कुमार ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. मृतक दरोगा रानू कुमार मूल रूप से बिहार के सीवान का रहने वाला था. घटना की सूचना मिलने पर जिले के एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं.
पारिवारिक विवाद में आत्महत्या की आशंका
जानकारी के अनुसार, प्रशिक्षु दरोगा रानू कुमार ने शनिवार की रात ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. रविवार की सुबह अन्य पुलिसकर्मी को घटना की जानकारी हुई. दरोगा रानू कुमार के आत्महत्या करने के पीछे पारिवारिक विवाद की बात खुलकर सामने आ रही है.नगर थाना की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस कर्मियों द्वारा आत्महत्या करने की बढ़ रही हैं घटनाएं
यहां बता दें कि पुलिस कर्मियों द्वारा आत्महत्या किये जाने की घटनाएं बढ़ रही हैं. राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में भी पुलिस विभाग में आत्महत्या के मामले बढ़े हैं. इसके पीछे बढ़ता वर्क लोड, मानसिक दबाव, पारिवारिक विवाद और प्रेम-प्रसंग जैसी वजह सामने आ रही हैं.
कुछ दिन पहले ही बीते 17 अक्टूबर को गिरिडीह में झारखंड पुलिस के एसआइ विजय तिर्की ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. उस घटना को लोग भुला भी नहीं पाये थे कि 30 अक्टूबर को सिपाही राजु एक्का ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. और इसके बाद अब ये मामला सामने आया है.