जेजेएमपी सब जोनल कमांडर टाइगर जी ने जारी किया तुगलकी फरमान
Palamu: पांकी थाना क्षेत्र में मंगलवार को जेजेएमपी नक्सली के सब जोनल कमांडर टाइगर जी ने जई और ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए पर्चा जारी किया है. जेजेएमपी नक्सलियों के जारी पर्चे में लिखा गया है कि जन विरोधी कार्य में शामिल जेई और ठेकेदारों को कहां है कि एक बाउंड्री का तीन बार बिल बनाकर पैसा निकासी न करे. लिखा है कि गमन करने वाले के खिलाफ संबंधित विभाग इसकी जांच करें. ठेकेदार होश में रहो. आगे नक्सलियों ने पर्चे में लिखा है कि ठेकेदार अपने कार्यों को छोड़ दें अन्यथा मौत की सजा दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें-लातेहार : आजसू पार्टी का मिलन समारोह, कई लोग पार्टी में हुए शामिल
[wpse_comments_template]