Palamu : जिले के मेदिनीनगर में पुलिस बनकर एक बुजुर्ग महिला से ठगी का मामला सामने आया है. चार ठगों ने खुद को पुलिस वाला बताकर महिला को अपने झांसे में लिया और उसके असली गहने लेकर उसे नकली गहने थमाकर फरार हो गये. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस आरोपियों की भी पहचान करने में जुटी है. उस दूसरे युवक की भी खोजबीन जारी है, जिसने अपने गले में पहनी चैन उतारकर उन आरोपियों को दे दी थी. आशंका जतायी जा रही है कि चारों आरोपियों के साथ उसकी भी सांग-गांठ होगी. जल्द इस मामले का खुलासा किया जायेगा. (पढ़ें, निचले इलाकों में रहने वालों की चिंता बढ़ी)
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुंड मोहल्ला की रहने वाली सावित्री देवी अपने बेटे रवि अग्रवाल के साथ खरीददारी करने बाजार जा रही थी. इसी क्रम में कनीराम चौक के पास चार युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर महिला को रोका. उनलोगों ने महिला को कहा कि बाजार एरिया में लूट हुई है. इसलिए गहने पहनकर बाजार न जायें. वरना आपके गहने गायब हो सकते हैं. इसके बाद चारों युवकों ने महिला से गहने उतार कर सफेद कागज में लपेट कर मांगा. इसी दौरान पुलिसकर्मी बने युवकों ने दूसरे व्यक्ति को भी रोका और वही बाते दोहरायी. जिसके बाद उस युवक ने अपने गले में पहनी चैन खोलकर दी. जिसके बाद आरोपियों ने गहने को सफेद कागज में लपेटकर युवक को थमा दिया. दूसरे व्यक्ति को देखकर सावित्री देवी ने भी अपने गहने खोलकर दे दिये. पहले की तरह आरोपियों ने महिला को भी गहने कागज में लपेटकर वापस किया गया. जब महिला अपने घर आयी तो देखा कि कागज में असली गहनों की जगह नकली गहने हैं.
इसे भी पढ़ें : मलाइका अरोड़ा की प्रेग्नेंसी की खबरों पर बोले अर्जुन कपूर, अफवाहों पर न दें ध्यान
18 दिसंबर को भी हुई थी ऐसी ही वारदात
बताते चलें कि गत 18 दिसंबर 2022 को भी कुछ लोग पुलिस कर्मी बनकर ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया था. उस समय सभी आरोपी पुलिस की वर्दी में थे. आरोपियों ने मंजू देवी से सदर अस्पताल जाने के क्रम में गले का चेन, हाथ की अंगूठी और दो चूड़ी लेकर फरार हो गये थे. आरोपियों ने ट्यूशन पढ़ाने वाली सरिता देवी नाम की महिला का पता पूछने के बहाने लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना के छह माह बीत गये हैं. लेकिन पुलिस अभी तक इस मामले का उद्भेदन नहीं कर पायी है.
इसे भी पढ़ें : ओवरसीज कांग्रेस यूएसए ने कहा, राहुल की यात्रा को दागदार करने के लिए भ्रामक अभियान चलाया जा रहा है
😂😆😂😆😂😆😂😆😂