Hajipur : पटना जंक्शन पर विज्ञापन के लिए लगे टीवी स्क्रीन पर चले पॉर्न वीडियो के मामले में अब राजनीति शुरू हो गई है. जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने इस पूरे मामले में विवादित बयान दिया है. पप्पू यादव ने कहा कि देश के 92 प्रतिशत लोग पॉर्न वीडियो देखते हैं. इसमें नेता भी शामिल हैं. विधानसभा से लेकर लोकसभा में भी लोग पॉर्न वीडियो देखते हैं. पप्पू यादव ने कहा कि अगर 92% लोग हर रोज पॉर्न नहीं देखते होंगे तो मेरा नाम बदल दीजिएगा. पप्पू यादव मंगलवार को हाजीपुर पहुंचे थे. वे एक युवक की हत्या के मामले में उनके परिजन से मिलने पहुंचे थे.
पप्पू यादव ने कहा कि नीचे से लेकर ऊपर तक सभी लोग पॉर्न देखने में व्यस्त हैं. इस दौरान पप्पू यादव ने यहां तक कह दिया कि भोजपुरी फिल्म भी पॉर्न है. पटना जंक्शन पर चले वीडियो के मामले में पप्पू यादव ने कहा कि यह बहुत गलत हुआ है. परिवार और समाज के लोग वहां थे. ऐसा क्लिप चलाया गया है, यह बहुत ही गलत है. इस मामले में सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. जांच करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर : टाटा नेटवर्क फोरम ने एथिक्स कॉन्क्लेव का किया आयोजन
[wpse_comments_template]