Patna : बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला पटना के बिहटा थाना के पास का है. यहां बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े 5 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया और हथियार लहराते हुए वहां से भाग निकले. जानकारी के अनुसार, राजेश और शत्रुघ्न राय अपने भाई की शादी के लिए बैंक से 5 लाख निकाल कर आ रहे थे. तभी पहले से घात लगाये अपराधियों ने पैसे से भरे बैग को लूटा और वहां से फरार हो गये. दोनों भाईयों ने घटना की सूचना बिहटा थाने को दी है. पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
इसे भी पढ़ें : एस जयशंकर ने SCO की बैठक में कहा, भारत सीमा पर आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगा
Leave a Reply