Khunti : पीएलएफआई के सबजोनल कमांडर जिदन गुड़िया दस्ते के तीन उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर पुलिस की टीम ने उक्त कार्रवाई की. गिरफ्तार हुए उग्रवादियों में नमन हमसोय, मनसुख हमसोय और कोमल हमसोय शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से जिंदा कारतूस, संगठन का पर्चा, लेवी रसीद भी बरामद किया है.
पुलिस ने केसेल जंगल से खदेड़कर किया गिरफ्तार
तीनों नक्सली सदस्यों को पुलिस ने देर रात केसेल जंगल से खदेड़कर पकड़ा है. एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त मिली थी गुप्त सूचना मिली थी कि जिदन गुड़िया दस्ते का सदस्य एक व्यापारी से लेवी वसूलने केसेल जंगल के सड़क पर पहुंचा है. इसके बाद मुरहू थानेदार ने एक टीम का गठन कर छापेमारी की, जहां एक ही बाइक पर तीन युवक लेवी लेने के लिए खड़े थे. जैसे ही पुलिस पहुंची तो तीनों भागने लगे. इसके बाद तीनों को खदेड़कर दबोचा. गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने तलाशी शुरू की तो तीनों की जेब से नक्सली संगठन के दस्तावेज और कारतूस बरामद हुए. पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.