LagatarDesk : घर के आंगन या बालकनी को सजाने-संवारने और हरा-भरा रखने के लिए सभी लोग पेड़-पौधे लगाते हैं. हालांकि कुछ ऐसे भी पौधे होते हैं, जो घर की सुदंरता में तो चार चांद लगा ही देते हैं. साथ ही धन-वैभव के लिहाज से भी शुभ माने जाते हैं. वास्तु के अनुसार, इन पौधे को लगाने से घर में पैसे की कमी नहीं होती है. ऐसा माना जाता है कि ये पौधे धन को आकर्षित करते हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि आपके घर में सुख-समृद्धि का वास हो तो आप इन पौधों को अपनी बालकनी में लगायें. (पढ़ें, गढ़वा : पलामू एसीबी की टीम ने 15 हजार रिश्वत लेते मुखिया को किया गिरफ्तार)

मनी प्लांट का पौधा लगाने से पैसे की नहीं होगी किल्लत
वास्तु के अनुसार, आर्थिक उन्नति के लिए घर में मनी प्लांट का पौधा लगाना शुभ माना जाता है. घर में मनी प्लांट का पौधा रखने से आर्थिक समृद्धि बढ़ती है. कहते हैं कि जिस घर में मनी प्लांट का पौधा होता है, वहां कभी पैसे की किल्लत नहीं रहती है. ऐसे घरों में हमेशा अन्न-धन के भंडार भरे रहते हैं. इसके अलावा भी कई पौधे हैं जिसे घर में रखने से आर्थिक मोर्चे पर खूब लाभ मिलता है.
दूब का पौधा लगाने के हैं कई फायदे
वास्तु के अनुसार, घर के आंगन, छतों या बालकनी में दूब का पौधा लगाना चाहिए, जिस घर में दूब रहता है, वहां कभी धन की कमी नहीं होती है. घर के सामने दूब का पौधा लगाने के और भी कई फायदे होते हैं. संतान प्राप्ति के लिए भी घर के सामने इस पौधे को लगाना शुभ माना जाता है. इसको लगाने से घर में सुख-शांति रहती है.
घर के उत्तर-पूर्व में लगाये तुलसी का पौधा
घर में तुलसी का पौधा रखना बहुत ही शुभ होता है. ऐसा कहते हैं कि तुलसी मां लक्ष्मी का स्वरूप होती है. जिस घर में तुलसी का पौधा होता है, वहां श्री हरि भगवान विष्णु की कृपा हमेशा बनी रहती है. तुलसी के घर में रहने से न सिर्फ आरोग्य का वरदान प्राप्त होता है, बल्कि धन के भंडार भी कभी खाली नहीं होते हैं. तुलसी के पौधे के को उत्तर या पूर्व या फिर उत्तर-पूर्व में लगाना चाहिए, तुलसी का पौधा सुखना नहीं चाहिए. यह हमेशा हरा-भरा रहना चाहिए. क्योंकि हरा-भरा तुलसी का पौधा सुख-समृद्धि का सूचक होता है. रोजाना शाम को तुलसी के पौधे के पास दीया भी जलाना चाहिए.
गणपति का प्रतीक है श्वेतार्क का पौधा
श्वेतार्क के पौधे को गणपति जी का प्रतीक माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस पौधे को घर में रखना शुभ माना जाता है. श्वेतार्क का पौधा घर में रखने से सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है. आर्थिक समृद्धि और उन्नति के लिए इसे बहुत अच्छा माना जाता है.
कनेर का पौधा लगाने से घर में आती है खुशहाली
वास्तु के अनुसार, घर की बालकनी या आंगन में कनेर का पौधा लगाना चाहिए. कनेर के पौधे की तीन प्रजातियां होती हैं. जिनमें लाल, सफेद और पीले रंग के फूल आते हैं. कनेर का सफेद फूल माता लक्ष्मी को अर्पित किया जाता है. ऐसा कहते हैं कि घर में कनेर के फूल की बिखरी खुशबू दरिद्रता दूर करती है और खुशहाली लेकर आती है.
जेड प्लांट धन को करता है आकर्षित
आपने कई लोगों के घर की छतों और बालकनी में जेड प्लांट रखा देखा होगा. इसे क्रसुला ओवाटा भी कहा जाता है. फेंगशुई में इस पौधे को बड़ा ही चमत्कारी बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि यह पौधा धन को आकर्षित करता है. इसको लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और नकारात्मकता उर्जा बाहर जाती है.
पाम ट्री लगाने से स्वास्थ्य रहता है अच्छा
पाम ट्री को भी वास्तु के हिसाब से बहुत शुभ माना जाता है. यह देखने में भी बेहद आकर्षक होता है. एरेका पाम घर में ऑक्सीजन के लेवल को बढ़ाता है. जिससे लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है. यह भाग्य और समृद्धि भी लाता है. एरेका पाम लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है. यह आपके घर में सकारात्मकता लाता है और नेगेटिविटी को दूर करता है.
नींबू का पौधा लगाने से नकारात्मक शक्तियां घर में नहीं करतीं प्रवेश
घर की बालकनी में नींबू या फिर नारंगी को पेड़ भी जरूर लगाना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि नींबू या नारंगी का पेड़ जितना फल देता है, आपके घर में धन की उतनी ही बढ़त होती है. नींबू के पेड़ की भीनी-भीनी सुगंध वातावरण को शुद्ध करती है. बालकनी में नींबू का पेड़ लगा हो तो आपके घर को बुरी नजर नहीं लगती है और घर में नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं कर पाती हैं.
नौबजिया का पौधा
नौबजिया का पौधा घर की बालकनी में लगाना सबसे उत्तम माना जाता है. जहां एक तरफ इसकी देखरेख करना भी बहुत आसान होता है. वहीं यह देखने में भी बेहद सुंदर और आकर्षक होता है. हर रोज सुबह-सुबह इसमें छोटे-छोटे लाल रंग के फूल खिल जाने की वजह से आपका मन और दिमाग भी खिला-खिला रहता है. प्रसन्नचित होकर काम करने से आपके जीवन में तरक्की की नई राहें खुलती हैं.

इसे भी पढ़ें : नगर निकाय चुनाव : OBC को आरक्षण दिये जाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में PIL

