Ramgarh: मारंगमरचा स्थित ऑक्सफोर्ड एकेडमी स्कूल परिसर में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें चौथी कक्षा से लेकर नवमी कक्षा तक के बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. इस दौरान विद्यालय के सचिव मुकेश कश्यप ने बच्चों को वनों की रक्षा एवं प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ लगाने का संदेश दिया. वहीं प्रधानाध्यापिका उमा कश्यप ने भी बच्चों को पौधों के महत्व के बारे में बताया और उन्हें ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही उन्होंने बच्चों के इस कार्यक्रम की सरहाना की. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा चौथी एवं पांचवीं के बच्चों द्वारा प्राकृतिक गीत के साथ किया गया. पेड़-पौधो के महत्व के बारे में ऐक्टिविटी प्रस्तुत की. वहीं कक्षा छठवीं के बच्चों ने “न कांटो मुझे” गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि कक्षा आठवीं के बच्चों ने “वन सिर्फ मुनुष्य की सम्पत्ति नहीं है” पर नुक्कड़ नाटक एवं नवमी के बच्चों ने “वृक्ष लगाव पर्यावरण बनाव” पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. मौके पर विद्यालय के तमाम शिक्षकों के अलावे बच्चे मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – धर्मांतरण विरोधी कानून को लेकर अखिलेश यादव का योगी सरकार पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप