NEW DELHI : देश में बढ़ते कोरोना महामारी के बीच पीएम मोदी ने वैक्सीन को लेकर की समीक्षा बैठक. बैठक में पीएम ने वैक्सीन को लेकर रणनीति बनायी. कोरोना वैक्सीन की सफलता की गति, विनियामक अनुमोदन और खरीद से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. टीकाकरण रोल-आउट के लिए वैक्सीनेटर और तकनीकी प्लेटफॉर्मो को जोड़ने, एचसीडब्ल्यू तक पहुंचाने, कोल्ड चेन इंफ्रास्ट्रक्चर वृद्धि के लिए जनसंख्या समूहों की प्राथमिकता जैसे विभिन्न मुद्दों पर भी समीक्षा की गयी. बैठक में नीति आयोग, विदेश मंत्रालय, विज्ञान और प्रौद्दोगिकी, स्वास्थ्य मंत्रालय, पीएमओ से जुड़े कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़े – छठ पूजा के सफल आयोजन पर प्रशासन ने दिया धन्यवाद कहा – भविष्य में भी करें निर्देशों का पालन
कई कंपनियां वैक्सीन का कर रही दावा
कोरोना वैक्सीन को लेकर कई दवा कंपनियां दावा कर रही है कि इनकी वैक्सीन ज्यादा कारगर है. सीरम इंस्टीट्यू ऑफ इंडिया ने कहा है कि देश में जनवरी माह तक कोरोना की वैक्सीन आ सकती है बता दें कि कोरोना वैक्सीन की सफल परीक्षणों में अब तक अमेरिका की फाइजर, मॉडर्ना इंक और ब्रिटेन की एस्ट्राजेनेका वैक्सीन ने खुद को 90 फीसदी से ज्यादा कारगर बताया है.
इसे भी पढ़े – कोयलांचल में उगते सूर्य को लोगों ने दिया अर्घ्य, तालाब और नदियों में लगी भीड़
भारत की 3 कंपनियां कर रही ट्रायल
भारत की कोरोना वैक्सीन की बात करें तो भारत में तीन कंपनियों का ट्रायल विभिन्न चरणों में है. इसमें भारत बायोटेक कंपनी की वैक्सीन का ट्रायल तीसरे चरण में शुरू हो चुका है, अभी तक आये नतीजे कारगर साबित हुये हैं.
इसे भी पढ़े – नियोजन नीति पर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची झारखंड सरकार