Simdega: कोलेबिरा थाना क्षेत्र के सेलसोया टेम्बाटोली में बकरी की चोरी को लेकर विवाद हुआ. दो चचेरे भाईयों पतरस समद और जालेन समद के बीच विवाद इतना अधिक हुआ कि पतरस ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से जालेन पर हमला कर दिया. इसमें जालेन की मौत हो गई. हत्या को अंजाम देने के बाद पतरस फरार हो गया. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पंहुची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर पुलिस ने छापामारी कर हत्या के आरोपी को पकड़ लिया। बाद में पुलिस ने खून लगी कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली.
एसपी डॉ. शम्स तब्रेज ने बताया कि दोनों भाईयों के बीच बकरी चोरी के मामले को लेकर झगड़ा हुआ था. इसमें पतरस के द्वारा कुल्हाड़ी से मारने से जालेन की मौत हो गई. पतरस इससे पहले भी हत्या के आरोप में 14 वर्ष की सजा काट चुका है. पूर्व में यह कोलेबिरा हत्या कांड संख्या 55/1983 के तहत सजा काटा था. तब वह 14 साल जेल में रहा था। फिर भी इसमें कोई सुधार नहीं आया.
इसे भी पढ़ें-बिष्टुपुर के संतोख मेंशन की खरीद में राजस्व की भारी चोरी का आरोप, किरायेदारों ने की डीसी से शिकायत
दूसरे मामले में चोरी का आरोपी गिरफ्तार
दूसरी घटना केरसई बाजार में हुई. एसपी डॉ. शम्स तब्रेज ने बताया कि 15 दिसंबर को केरसई बाजार से हीरो स्प्लेंडर बाइक (जेएच20सी 8412) चोरी हो गई थी. पीड़ित द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. कांड संख्या 26/20 के तहत प्राथमिकी दर्ज़ कर आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया. तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने जल्द ही मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया. आरोपी पकड़ से दूर था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस का अभियान जारी रहा. इस दौरान पुलिस को आरोपी बांसजोर के कुरकुरा खड़ियाटोली निवासी कुलदीप काशी के बारे में पता चला. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे बांसजोर से गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें-कोयला चोरी कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने खदेड़ा, भागते युवक ने तालाब में लगायी छलांग