Ranchi: हेमंत सोरेन ने बतौर मुख्यमंत्री 28 दिसंबर, 2019 को शपथ ली थी. सोमवार को उनके कार्यकाल का एक वर्ष पूरा हो जाएगा. इस मौके पर 29 दिसंबर को रांची में राज्य स्तरीय विकास मेला का आयोजन किया जा रहा है. मेला के आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी मोरहाबादी मैदान पहुंचे. नगर विकास सचिव विनय चौबे, पर्यटन सचिव पूजा सिंघल और रांची के डीसी छवि रंजन ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री ने कहा, CBSE परीक्षाएं फरवरी के बाद संभव , मार्च में होने के संकेत, तिथियों पर मंथन जारी
‘सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर तैयारियां’
रांची के डीसी छवि रंजन ने बताया कि कैबिनेट सचिव के निर्देशानुसार मोरहाबादी मैदान में कार्य प्रगति पर है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी गेस्ट, लाभुकों और आम लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को ध्यान में रखकर तैयारियां की जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें- COVID ALERT: शिक्षक बायोमिट्रिक के बजाय, ई-विद्या वाहिनी से बनाएं अटेंडेंस
कार्यक्रम का होगा लाइव टेलीकास्ट
सोरेन सरकार के वर्षगांठ पर होनेवाले कार्यक्रम में 200 लोग ही शामिल हो पाएंगें. हालांकि कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. प्रत्येक जिला मुख्यालय में इस कार्यक्रम को लाइव दिखाया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रहेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री कई योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास भी करेंगे. साथ ही कुछ अन्य कार्यों की शुरुआत भी की जाएगी और अच्छा काम करनेवाले सेल्फ हेल्प ग्रुप को सम्मानित भी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- जाने कब बहुरेंगे नारायणपुर के आदिवासियों के दिन, आजादी के बाद से अब तक पीने के लिए शुद्ध पानी नसीब नहीं
वर्षगांठ कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय टीमें
आपको बता दें कि सरकार के पहले वर्षगांठ पर होनेवाले कार्यक्रम को लेकर जिला स्तर पर विभिन्न टीमों का गठन किया गया है. डीसी छवि रंजन समय-समय पर हर टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे है. इसके साथ ही उन्होंने टीम के नोडल/प्रभारी पदाधिकारियों को समय रहते कार्य पूरा करने निर्देश भी दिया है. अवसर पर उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल, रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र झा, बुंडू के अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें- फौजी से मोस्ट वांटेड कैसे बना दिनेश गोप? जानें JLT और PLFI के गठन की कहानी