Ranchi: कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पूर्व स्वास्थ विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में मंगलवार को सदर अस्पताल में 51 बेड का पीडियाट्रिक आईसीयू (पीकू) का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और अपर स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने किया.
51 बेड के पीकू में 27 बेड आईसीयू और 24 एचडीयू
सदर अस्पताल की नयी बिल्डिंग पर चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड का उद्घाटन किया गया. इसमें 27 बेड आईसीयू और 24 बेड एचडीयू का उद्घाटन किया गया है.आईसीयू में एचएनएफसी, वेंटिलेटर, मॉनिटर, मूवेबल एक्सरे, बायपैप के अलावे अन्य सुविधा उपलब्ध है. आईसीयू के संचालन के लिए चिकित्सकों व कर्मियों का प्रशिक्षण रानी चिल्ड्रेन अस्पताल में करवाया गया है.
साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए वार्ड के परिसर को प्ले ग्राउंड और खिलौनों के साथ सुसज्जित किया गया. 0-18 वर्ष के आयु सीमा को पीडियाट्रिक विभाग में इलाज के लिए मान्य किया गया है.
स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत करने की तैयारी:बन्ना गुप्ता
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पीआईसीयू और एनआईसीयू को भी मजबूत करने की पहल की जा रही है. इसी के साथ चाइल्ड मदर यूनिट तैयार करने में भी पूरी टीम लगी है. उन्होंने अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां जब मामला बढ़ा तो बड़े डॉक्टरों ने पीडियाट्रिशियन व शिशु रोग विशेषज्ञों के साथ तालमेल बनाकर कोरोना से उबरने में मदद की, ठीक उसी तरह यहां भी दोनों चिकित्सकों का सामंजस्य बनाकर काम करने की जरूरत है. जल्द से जल्द नई और अच्छी व्यवस्था अस्पतालों में देखने को मिलेगी. इस दिशा में सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रात दिन लगे हैं.
जल्द वैक्सीनेशन में राज्य 1 करोड़ का आंकड़ा करेगा पार
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पहले लोगों में गलत धारणा थी कि स्वास्थ्य विभाग सुस्त पड़ा है, लेकिन अब अधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों में नई ऊर्जा देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा की जल्द वैक्सिनेशन में राज्य 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगा.
राउंड टेबल इंडिया कर रही सहयोग
सदर अस्पताल के पीकू वार्ड बनाने में राउंड टेबल संस्था का भी योगदान रहा. संस्था के द्वारा ऑक्सीजन बेड, हॉस्पिटल बेड, बेडसाइड टेबल, कंसंट्रेटर, नेबुलाइजर, मल्टीपाड़ा मॉनिटर समेत अन्य जरूरी सामान दिया गया. इस दौरान राउंडटेबल के अनिरुद्ध बुधिया और मनप्रीत सिंह राजा ने कहा कि पहले हमारी संस्था स्कूलों के विकास पर अपना ध्यान देती थी. लेकिन कोरोना के दौरान अस्पतालों में सामान की समस्या हो रही थी. जिसके बाद एक और सांस के नाम से कैंप चलाते हुए राउंड टेबल ने राज्य के कई जगहों पर सामान उपलब्ध कराए हैं.
इसे भी पढ़ें-धनबाद जज मौत मामला : गिरफ्तार आरोपितों का लाई डिटेक्टर, ब्रेन मैपिंग, पालीग्राफी समेत पांच तरह का होगा टेस्ट
उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ अजीत को किया गया सम्मानित
सदर अस्पताल में कार्यरत डॉ अजीत कुमार को उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. इस दौरान डॉ अजीत ने कहा कि कोरोना काल में हमारी सेवा का सम्मान मिलने से मनोबल और ऊंचा होता है. उन्होंने कहा कि सीमित संसाधन के बावजूद हम लोगों ने एक योद्धा की तरह कोरोना महामारी की लड़ाई से लड़कर सदर अस्पताल में इलाज करा रहे 90 प्रतिशत लोगों को स्वस्थ कर घर भेजा है.
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
आज के इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, अपर स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह, सिविल सर्जन रांची डॉ विनोद कुमार, उपाधीक्षक डॉ सब्यसाची मंडल, डॉक्टर विमलेश, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर आशीष रंजन, श्वेता और अन्य लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-झारखंड में बचे 139 इनामी नक्सली, सालभर में मारे गये 6 इनामी नक्सली, 9 की हुई गिरफ्तारी, 8 ने किया सरेंडर