Ranchi : चुटिया निवासी महिला ने अपनी मामी सास पर गंभीर आरोप लगाये हैं. महिला के अनुसार उसे पहले समलैंगिक बनाया गया और उसके बाल उससे देह व्यापार कराने का भी प्रयास किया गया. मना करने पर उसे प्रताड़ित भी किया गया. जिसके बाद परेशान होकर महिला ने हिंदपीढ़ी थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है.
क्या है मामला
पीड़ित महिला चुटिया की रहने वाली है. महिला का आरोप है कि मामी सास समलैंगिक हैं. उसने पहले उससे घनिष्ठ संबंध बनाए और बहला फुसलाकर अपने जाल में फंसा लिया. पीड़िता को भी समलैंगिक रिश्ते बनाकर उसे मानसिक तौर पर समलैंगिक बना दिया इसके बाद उसे अपने साथ ले गयी और दूसरे लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव देने लगी.
परेशान होकर किया अपने पति को फोन
पीड़िता का कहना है कि उसकी मांमी सास उसके साथ मारपीट करती थी. 31 अक्टूबर को आरोपी महिला पीड़िता को दूसरे के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए बोलने और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी. इसके बाद पीड़िता ने अपने पति को फोन किया. रात करीब बारह बजे पति मामी के घर से उसे ले गया. आरोपी महिला, पीड़ित महिला की सोने की अंगुठी, कान का सेट, गले का सेट अपने पास रख ली, मांगने पर नहीं लौटाया.
महिला की बहन को भी तीन वर्ष पहले फंसाया था
आरोपी महिला पर पहले भी सेक्स सकैंड़ल चलामे के आरोप लग चुके हैं. तीन वर्ष पहले पीड़ित महिला की बहन को ही आरोपी महिला ने अपने जाल में फंसा लिया था. मामले को लेकर पीड़िता के भाई ने खलारी थाना में मानव तस्करी और देह व्यापार कराने सहित कई आरोप में मामी सास के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी, जिसमें बताया गया था कि चुटिया निवासी पीड़ित बहन की मामी सास खलारी स्थित घर पहुंची थी. कुछ दिन बाद छोटी बहन को जमशेदपुर घुमाने के नाम पर अपने साथ ले गयी. इसी बीच पीड़िता के भाई को पता चला कि मामी सास सेक्स रैकेट चलाती है. जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.