Lagatar Desk: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्डा की आज सगाई है. सगाई में शामिल होने के लिये एक्ट्रेस की बहन प्रियंका चोपड़ा दिल्ली पहुंच गयी है. एक्ट्रेस का वीडियो जैसे ही सामने आया फैंस उसपर जमकर कमेंट करते नजर आये. कई फैंस ने लिखा की बहन की शादी में शामिल होने पहुंची देसी गर्ल प्रियंका.
कपल की सगाई दिल्ली के कपूरथला हाउस में होगी. जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हो रही है. इस पार्टी में इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटीज सहित आम आदमी पार्टी के कई नेता शरीक हो सकते हैं. बता दें कि परिणीति और राघव दोनों ने भले ही अपनी सगाई को लेकर ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं की हो, लेकिन इसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं.
View this post on Instagram
मनोरंजन की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कपल को कई बार एक साथ किया गया स्पॉट
बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा की शादी तब से सुर्खियां बटोरनी शुरू की, जब से दोनों को एक साथ रेस्टोरेंट और एयरपोर्ट पर कई बार स्पॉट किया गया. कुछ दिनों पहले भी दोनों को एक साथ मोहाली में देखा गया था. पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गये मैच को देखने के लिये भी राघव चड्डा अपनी गर्लफ्रेंड परिणीति चोपड़ा के साथ पहुंचे थे. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने परिणीति भाभी जिंदाबाद के नारे भी लगाये थे.
इसे भी पढ़ें: शराब तस्करी को लेकर झारखंड-बिहार बॉर्डर पर बढ़ायी जायेगी चौकसी, वाहनों की होगी चेकिंग
Leave a Reply