Kolkata : बंगाल दौरे के दौरान बांकुड़ा पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने वहां एक आदिवासी परिवार के घर पर दोपहर का भोजन किया। इसी दिन बातचीत के दौरान शाह ने राज्य सरकार और तृणमूल कांग्रेस की जमकर आलोचना की और इस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. इधर, शाह के इस बयान पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद और सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने पलटवार किया है. अभिषेक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दलितों और पिछड़ी जातियों से जुड़े लोगों पर होने वाले लगातार अत्याचार की बात किसी से अब छिपी नहीं है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, हाथरस में एक दलित युवती से कथित सामूहिक दुष्कर्म और उसकी मौत की घटना को लोग भूले नहीं हैं.
आदिवासियों की समस्याओं का होना चाहिए समाधान- अभिषेक
तृणमूल नेता ने आगे कहा कि आदिवासी परिवार के घर भोजन करने के बजाय अमित शाह दलितों, आदिवासी और पिछड़ी जातियों से जुड़े लोगों की समस्याओं के सामाधान और वास्तविक मुद्दों को लेकर बातें क्यों नहीं कर रहे हैं ? कई सवाल ऐसे हैं, जिसका जवाब जनता जानना चाहती है.