NewDelhi : नये कृषि कानूनों के विरोध में आज गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पौने दो करोड़ किसानों के हस्ताक्षर के साथ राष्ट्रपति भवन तक मार्च का ऐलान किया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. उनका मार्च आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में था. बता दें कि पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर धारा 144 लगाते हुए केवल तीन कांग्रेस नेताओं को ही राष्ट्रपति से मुलाकात की मंजूरी दी.
Delhi: Congress leaders Rahul Gandhi, Ghulam Nabi Azad & Adhir Ranjan Chowdhury visit Rashtrapati Bhavan. Gandhi says, “I told the President that these farm laws are anti-farmer. The country has seen that farmers have stood up against these laws”. pic.twitter.com/4Y8hsQIhgN
— ANI (@ANI) December 24, 2020
इसे भी पढ़े : किसान संगठन झुकने को तैयार नहीं, आंदोलन तेज करने का निर्णय, कहा, सरकार ठोस प्रस्ताव पेश करे, तो हम चर्चा को तैयार
राष्ट्रपति को कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा
खबरों के अनुसार सामूहिक मार्च से रोके जाने के बाद राहुल गांधी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और अधीर रंजन के साथ राष्ट्रपति से मिले. उन्होंने राष्ट्रपति को कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा.
बाद में राहुल ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि अगर संघ प्रमुख मोहन भागवत किसी दिन मोदी के खिलाफ खड़े हो गये, तो उन्हें भी आतंकवादी करार दिया जायेगा. जान लें कि कांग्रेस का सुबह साढ़े 11 बजे राष्ट्रपति भवन तक मार्च का कार्यक्रम था, लेकिन पुलिस ने रंग में भंग कर दिया.
इसे भी पढ़े : शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, Sensex 300 अंक मजबूत, Nifty 13700 के पार
पुलिस ने प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया
Delhi Police take Priyanka Gandhi and other Congress leaders into custody.
They were taking out a march to Rashtrapati Bhavan to submit to the President a memorandum containing 2 crore signatures seeking his intervention in farm laws issue. https://t.co/YHBbXmF8nC pic.twitter.com/SBB8BwyJ1P
— ANI (@ANI) December 24, 2020
पुलिस द्वारा इनकार करने पर प्रियंका गांधी जबरन सड़क पर उतर कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मार्च निकालने की कोशिश में लग गयी. लेकिन पुलिस ने उन्हें कार्यकर्ताओं सहित हिरासत में ले लिया और मंदिर मार्ग थाने ले गयी. हालांकि आधे घंटे बाद प्रियंका को रिहा किया गया.
दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी दीपक यादव के अनुसार कांग्रेस नेताओं को राष्ट्रपति भवन तक मार्च की इजाजत नहीं दी गयी है. एडिशनल डीसीपी ने कहा कि तीन नेताओं को राष्ट्रपति से मिलने दिया जायेगा.
राष्ट्रपति से मिल कर बोले राहुल
राहुल ने कहा कि हम तीन लोग राष्ट्रपति के पास करोड़ों किसानों के हस्ताक्षर लेकर गये. कहा कि हम किसानों की आवाज राष्ट्रपति तक ले गये हैं. सर्दी के मौसम में पूरा देश देख रहा है कि किसान दुख में है, दर्द में है और मर रहा है. कहा कि पीएम को सुनना पड़ेगा. मैं अडवांस में बोल देता हूं.
मैंने कोरोना पर बोला था कि नुकसान होने जा रहा है. आज फिर बोल रहा हूं कि किसान और मजदूर के सामने कोई ताकत नहीं चलेगी. इससे भाजपा आरएसएस का नहीं, देश को नुकसान होने जा रहा है. यह किसान विरोधी कानून है. कहा कि संसद का जॉइंट सेशन बुला कर कानून वापस लिया जाये. हम किसानों के साथ खड़े हैं.