Ramgarh: रामगढ़ जिला के पतरातू के पीवीयूएन में 16 मई से शुरु हुआ स्वच्छता पखवाड़ा 30 मई तक मनाया जायेगा. रवींद्र कुमार, सीईओ (पीवीयूएन) ने सभी कर्मचारियों और श्रमिकों की उपस्थिति में स्वच्छता शपथ दिलाकर स्वच्छता पखवाड़ा का उद्घाटन किया. इस अभियान के तहत एसके पांडा सहित अन्य कर्मचारियों और श्रमिकों ने प्रशासनिक भवन के सामने स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया. इसके बाद स्पर्श ई-वॉयस के सदस्यों, पीवीयूएन कर्मचारियों और श्रमिकों ने एसएस +2 हाई स्कूल, पतरातु में स्वच्छता अभियान चलाया. ड्राइव के दौरान, बच्चों को स्वच्छता की जानकारी दी गयी और उन्हें बताया गया कि कैसे अपने आस-पास उन्हें साफ सफाई रखनी चाहिये. इसके अलावा यह अभियान स्थानीय बाजारों, रेलवे स्टेशन, साइटों और परियोजना के आवासीय क्षेत्रों में जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर : 19 से मिल सकती है गर्मी से राहत, दोपहर बाद हो सकती है आंशिक वर्षा व चल सकती है सतही हवा
Leave a Reply