Ramgarh : रंगों का त्योहार होली पर पीसीआरआर सदस्यों ने खूब रंग गुलाल उड़ाया. प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के आरंभ में पिछले कुछ माह में पीसीआर से जुड़े कई सदस्यों ने अपने परिजनों को खोया है, उन सभी की आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर प्रार्थना की गई. इसके बाद होली मिलन समारोह का आगाज करते हुए क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि होली का त्योहार प्रेम और भाईचारगी बढ़ाने वाला त्योहार है. दिन भर समाज के लिए व्यस्त रहने वाले पत्रकारों के लिए इस तरह का आयोजन जरूरी है. प्रेस क्लब रामगढ़ में आए दिन ऐसे आयोजन होते रहता है. अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने सभी सदस्यों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी. साथ ही सभी सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.
इसे भी पढ़ें :24 घंटे में कैसे दे दी क्लीन चिट, ED के सवाल का जवाब नहीं दे पाए पीके मिश्रा
मौके पर भोज का आयोजन

कार्यक्रम के बाद सभी लोगों ने भोज का आनंद लिया. कार्यक्रम में सचिव योगेंद्र कुमार सिन्हा, सह सचिव दीपक प्रसाद, कोषाध्यक्ष तरुण बागी, कार्यकारणी सदस्य दुर्वेश आलम, विनीत कुमार, मो वलीउल्लाह, मनोहर लहरी के अलावा दिलीप सिंह, धनेश्वर प्रसाद, राकेश पांडेय, अशोक मेहता, प्रदीप राज बबलू, संजय शुक्ला, अंकित कुमार , व्यास देव पांडेय , अमरजीत कुमार, सुरेंद्र सिंह भाटिया, धर्मेंद्र पटेल, रितेश कश्यप, अरविंद वर्मा, प्रदीप बर्मन, सत्यप्रकाश वर्मन, मनोज मिश्र, ओम प्रकाश गुप्ता, मोतीउल्लाह, तारकेश्वर, सौरव सिंह, हीरा सिंह, राहुल कुमार, जाकिर हुसैन, पंकज सोनी, आशीष सिंह, अजय कुमार, सुनील यादव आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : रामगढ़ : बर्ड फ्लू के संभावित खतरे को देखते हुए चलाया गया जांच अभियान