Ranchi : झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में कोरोना विस्फोट हुआ है. डोरंडा स्थित विभाग के प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट(पीएमयू) के डायरेक्टर संजय सहित चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. पेयजल विभाग के मुख्यालय में एक अंडर सेक्रेट्री राकेश कुमार भी पॉजिटिव पाये गये है. इसे देखते हुए पेयजल विभाग ने पीएमयू कार्यालय को 48 घंटे के लिए सील कर दिया है.
इसे भी पढ़ें –Sensex 60 अंक और Nifty 12 अंक मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार
कार्यालय को सेनेटाइज किया जा रहा
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार ने पीएमयू कार्यालय को सेनेटाइज करने का आदेश दिया है. जिसके बाद पीएमयू में सेनेटाइजेशन का काम आज से शुरू कर दिया गया है. पीएमयू में अधीक्षन अभियंता सुधाकांत झा, कनीय अभियंता कुणाल कुमार और प्यून मिनास की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. पीएमयू में पोस्टेड सभी कर्मियो को होम कोरेनटाइन में रहने की सलाह दी गयी है.
इसे भी पढ़ें –इफको प्लांट में अमोनिया गैस रिसाव से हड़कंप: दो अधिकारियों की मौत, कई कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ी
अगले आदेश तक सभी टेंडर रद्द
पीएमयू ने हर घर जल योजना के तहत करीब 550 करोंड रूपए के टेंडर करने वाला था. सूचना जारी कर कंपनियों को आमंत्रित किया गया था. मगर कोरोना संक्रमण को देखते हुए टेंडर रद्द कर दिया गया. पेयजल विभाग के अभियंता प्रमुख श्वेताभ कुमार ने बताया कि अगले आदेश तक पीएमयू के सभी टेंडर रद्द कर दिए गए है. पीएमयू को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. मुख्यालय में अभी सिर्फ एक ही व्यक्ति पॉजिटिव मिला है. विभागीय कर्मियों और इंजीनियरों, उनके परिवार के लोगों की सेहत पर नजर रखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें –जानें, चुनावी गहमागहमी के बीच ममता बनर्जी ने अमित शाह से क्यों मांगी ढोकला पार्टी