LagatarDesk: इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने 22 दिसंबर को अपनी मंगेतर धनश्री वर्मा के साथ सात फेरे लिये. इस बात की जानकारी खुद चहल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पत्नी धनश्री के साथ शादी की एक तस्वीर शेयर करते हुए दी. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ धनश्री वर्मा पिछले काफी समय से रिलेशनशिप में थे. इन दोनों ने अपने रिलेशनशिप को छुपाकर रखा था. इसी वर्ष अगस्त में दोनों ने सगाई की थी और अब शादी के बंधन में भी बंध गये हैं.
इसे भी पढ़ें: 2021 में बोकारो को मिलेगी बड़ी सौगात, खुलेगा कचरा निष्पादन प्लांट
कौन हैं धनश्री वर्मा
उन्होंने अपनी शादी की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. युजवेंद्र की सगाई के बाद से ही उनके सभी फैंस धनश्री के बारे में जानना चाह रहे थे. धनश्री एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती हैं. धनश्री एक मॉडल और ट्रेंड डांसर हैं. इसके अलावा धनश्री डॉक्टर (डेंटिस्ट) भी हैं. उन्होंने साल 2014 में नवी मुंबई के डीवाई पाटिल कॉलेज से डेंटिस्ट की पढ़ाई की है. हालांकि उन्होंने इसे पेशेवर रूप नहीं दिया है. धनश्री वर्मा पेशे से एक फिटनेस ट्रेनर, कोरियोग्राफर और यूट्यूबर हैं.
धनश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियोज भी शेयर करती हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. धनश्री वर्मा एक डांस कंपनी की फाउंडर भी हैं, जो उन्हीं के नाम से है. धनश्री डांसर के रूप में अपनी भूमिका का पूरा आनंद लेती हैं.
यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी काफी फेमस हैं धनश्री
इसके अलावा धनश्री यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी काफी फेमस हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 2.6M और यूट्यूब पर 2.16M फॉलोअर्स हैं. धनश्री की डांस वीडियोज को काफी पसंद किया जाता है. वहीं युजवेंद्र के साथ शादी के एलान के बाद से धनश्री की फैनफॉलोइंग और भी ज्यादा बढ़ गयी है.
इसे भी पढ़ें: इफको प्लांट में अमोनिया गैस रिसाव से हड़कंप: दो अधिकारियों की मौत, कई कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ी
BCCI और RCB ने दी बधाई
यजुवेंद्र चहल की शादी की खबर सामने आने के बाद बोर्ड ऑफ कंट्रोल फोर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने दोनों को ट्विटर पर बधाई दी और चहल की टीम RCB ने भी चहल को अपने नये जीवन के लिए शुभकामनाएं दी हैं.