Ranchi: जिला प्रशासन रांची की ओर से शहर में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के लिए वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराया जाएगा. विधानसभा सत्र को देखते हुए जिला प्रशासन धरना प्रदर्शन करने वालों के लिए शहर में बेहतर स्थान खोज रहा है. बुधवार को स्थान के चयन को लेकर उपायुक्त, रांची छवि रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र झा, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था), रांची लोकेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक नगर, रांची सौरभ ने भ्रमण किया.आला अधिकारियों द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया गया.
इसे भी पढ़ें- रांचीः CCLऔर RIMS इंटरनल कंप्लेन कमेटी में बदलाव के निर्देश
शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के लिए सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए पदाधिकारियों ने अलग-अलग स्थानों पर जाकर जायजा लिया. पदाधिकारियों ने अलग-अलग स्थानों के भ्रमण के दौरान सभी पहलुओं पर चर्चा भी की. जल्द ही अंतिम रूप से स्थान का चयन कर लिया जाएगा.

विधानसभा सत्र की वजह धरना के लिए स्थान का चयन
नए विधानसभा में सत्र आयोजित होने की वजह से जिला प्रशासन की ओर से धरना प्रदर्शन के लिए स्थान का चयन किया जा रहा है. पहले धरना प्रदर्शन के लिए बिरसा चौक के स्थान को निर्धारित किया गया था. मगर नए विधानसभा भवन को देखते हुए रिंग रोड या एचईसी के खाली मैदान में धरना प्रदर्शन के लिए स्थान मुहैया कराया जाएगा.
इसे भी देखें-