Search

रांचीः होटल प्रभात विहार के किराए की राशि में गबन का पर्दाफाश

  • होटल के दो कर्मचारियों की मिलीभगत से हुई राशि की हेराफेरी
  • त्रिस्तरीय जांच टीम के औचक निरीक्षण में हुआ खुलासा
  • एक हफ्ते में आरोपी कर्मचारी होंगे निलंबित: एमडी
Ranchi: झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन हमेशा से चर्चाओं में रहा है. अब ताजा मामला नेतरहाट स्थित प्रभात विहार होटल का है, जिसमें कई अनियमितताएं पाई गई हैं. मामला तब प्रकाश में आया जब अज्ञात सूत्रों  से मिली शिकायत पर 26 नवंबर 2020 त्रिस्तरीय जाँच टीम द्वारा0 इसका औचक निरीक्षण किया गया.

रिसेप्शन पर कार्यरत कर्मचारी ने अपने खाते में जमा कराए रुपये

गौरतलब है कि होटल के नए भवन में 24 कमरे एवं पुराने भवन में 15 कमरे उपलब्ध हैं. इन सभी कमरों के बुकिंग के पैसों को होटल के सरकारी अकाउंट में नहीं जमा कर रिसेप्शन काउंटर पर कार्यरत कर्मचारी प्रमोद कुमार और विजय कुमार ने अपने अकाउंट में जमा करवाया. जब उनसे पूछा गया तो बताया कि वरीय प्रबंधक के कहने पर ह्मलोगों ने ओआरएस में एंट्री नहीं कराया है और बिल एवं एमआर निर्गत नहीं किए हैं. साथ ही जो भी कैश लिया गया है, वह प्रबंधक द्वारा स्वयं लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- मुश्किल">https://lagatar.in/nishikant-in-trouble-registration-of-wifes-land-purchase-canceled-fir-will-be-filed-ed-will-also-be-written-for-investigation/18995/">मुश्किल

में निशिकांत, पत्नी की जमीन खरीद का निबंधन रद्द, होगी FIR, ED को भी जांच के लिए लिखा

सरकारी राशि के हेर-फेर का मामला

कुल मिलाकर राशि की बात की जाए तो यह लगभग ₹98,903 की सरकारी राशि के हेर-फेर का मामला है, वहीं जब लगातार डॉट इन ने इस मामले पर जेटीडीसी के एमडी ए डोडे से बात की तो उन्होंने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है. मामले की जांच भी कराई गई है. जांच में आरोप को सही पाया गया है. एक सप्ताह के अंदर दोनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया जाएगा. इसे भी देखें- 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp