Search

रांचीः जयनगर एक्सप्रेस को वापस लाने के लिए मैथिली संगठन करेगा उग्र आंदोलन

Ranchi: जयनगर एक्सप्रेस को राउरकेला से चलाने के विरोध में मैथिली संगठन फरवरी के पहले रविवार को मिलकर इसकी रूपरेखा तैयार करेंगे. धरना-प्रदर्शन से बात नहीं बनी को उग्र आंदोलन तक किया जाएगा. आंदोलन डीआरएम कार्यालय से लेकर स्टेशन तक होगी. यह बात विद्यापति स्मारक समिति के अध्यक्ष लेखानंद झा ने मिथिला पंचांग कैलेंडर विमोचन के अवसर पर कहीं. यह कार्यक्रम कचहरी चौक स्थित आरआईटी बिल्डिंग परिसर में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद संजय सेठ और विशिष्ट अतिथि विधायक मथुरा महतो रहे.

रांची सांसद संजय सेठ ने समाधान का दिया आश्वासन

सांसद सेठ ने इस मामले पर रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से बात कर इसके समाधान का आश्वासन दिया. इस मौके पर उन्होंने संगठन के कार्यालय निर्माण के लिए अगले वित्तीय वर्ष में 50 लाख रुपए का सहयोग करने का भी आश्वासन दिया. इसके लिए उन्होंने मिथिला समाज के संगठनों से इसे और मजबूत करने की अपील की.

इसे भी पढ़ें- आतंकी">https://lagatar.in/polices-conditional-permission-to-tractor-parade-of-farmers-amid-inputs-of-terrorist-attack-routes-fixed-by-mutual-consent-in-meeting/20548/">आतंकी

हमले के इनपुट्स के बीच किसानों की ट्रैक्टर परेड को पुलिस की सशर्त इजाजत, बैठक में आपसी सहमति से रूट्स तय

अन्य संगठन के लोग हुए शामिल

समारोह में बुजुर्ग लेखक साहित्यकार और चिंतक विद्या नाथ झा विदित भी शामिल हुए. उन्होंने संगठन के निर्णय को सराहा और आशीर्वाद दिया. समारोह में विद्यापति स्मारक समिति के लेखानंद झा,  मिथिला मंच के अमरनाथ झा, विश्वंभर फाउंडेशन के किशोर झा, मैथिली मंच और मचान के भी पदाधिकारी इसमें शामिल हुए.आदि सम्मिलित हुए. इन संगठन के पदाधिकारियों ने रांची जयनगर ट्रेन को वापस हटिया से चलाने की मांग की है.

प्रधानमंत्री और रेलमंत्री को लिखा पत्र

समिति के अध्यक्ष लेखानंद झा ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री, रेल मंत्री और रांची के डीआरएम को विरोध पत्र लिख चुके हैं. यदि उनकी बातें नहीं सुनी गई तो फरवरी के पहले रविवार को उग्र आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी. यह आंदोलन डीआरएम ऑफिस से लेकर स्टेशन तक होगी.

इसे भी पढ़ें- जेसीआई">https://lagatar.in/cp-singh-attended-jcis-61st-oath-taking-ceremony/20530/">जेसीआई

के 61वें शपथ ग्रहण समारोह में सीपी सिंह ने की शिरकत, देखें वीडियो

समारोह में विद्यानाथ झा विदित, मिथिलेश मिश्र, सियाराम झा सरस,  डॉ बच्चा राम झा आदि ने कैलेंडर का विमोचन किया. इस अवसर पर मिथिलांचल के कलाकार गायकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. कार्यक्रम का संचालन सरोज झा ने किया. इसमें जयंत झा, ज्ञानदेव झा, बीके झा, सुदिष्ट झा, आरएन द्विवेदी आदि उपस्थित थे.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp