NewDelhi : दिल्ली में होने वाली किसानों की ट्रैक्टर परेड को पुलिस द्वारा अनुमति मिल गयी है. स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने दावा किया है कि रैली शांतिपूर्ण तरीके से निकाली जायेगी. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार पुलिस ने तीन रास्तों पर किसानों को रैली निकालने की अनुमति दी है.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान योगेंद्र यादव ने कहा, आज दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ छोटी सी मीटिंग थी.
Today there was a short meeting with officers of Delhi Police. We have got formal permission from Police for the tractor rally. As I told earlier, ‘Kisan Gantantra Parade’ will be held on January 26 in a peaceful manner: Yogendra Yadav, Swaraj India. pic.twitter.com/EkUzfPUSB4
— ANI (@ANI) January 24, 2021
बताया कि पुलिस की तरफ से ट्रैक्टर रैली के लिए औपचारिक अनुमति मिल गयी है. इस क्रम में श्री यादव ने कहा जैसा कि मैंने पहले बताया था किसान गणतंत्र परेड 26 जनवरी को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित होगी. बता दें कि सुबह किसानों ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर ट्रैक्टर परेड के लिए अनुमति मांगी थी.
हमने किसानों को सुरक्षा इंतजामों के साथ ट्रैक्टर रैली की अनुमति दे दी है: दीपेंद्र पाठक, स्पेशल सीपी, इंटेलिजेंस pic.twitter.com/uXlsKkFBuC
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) January 24, 2021
इसे भी पढ़ें ; 26 जनवरी पर आतंकी हमले के इनपुट्स, दिल्ली में हाई अलर्ट, सुरक्षा एजेंसियां तैयार
दिल्ली की तीन जगहों से ट्रैक्टर रैली की इजाजत
ट्रैक्टर परेड को लेकर दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर ने कहा कि आज किसानों से अच्छी बात हुई. दिल्ली की तीन जगहों से ट्रैक्टर परेड की इजाजत है. इन तीनों बॉर्डर पर बैरिकेड हटाये जायेंगे. कुछ शर्तों के साथ यह इजाजत दी गयी है. दिल्ली पुलिस के अनुसार इस परेड में गड़बड़ी को लेकर भी इनपुट मिले हैं.
इसे भी पढ़ें ; MP के प्रोटेम स्पीकर ने ममता को रामायण भेज कर दी सलाह , राम का विरोध करना बंद करो, नहीं तो हो जायेगा जय श्रीराम
पाकिस्तान के ट्विटर हैंडर पर पुलिस की नजर
दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर, इंटेलिजेंस दीपेंद्र पाठक ने कहा, इंटेलिजेंस और अन्य एजेंसियों से हमें पता चला है कि गणतंत्र दिवस पर किसानों के ट्रैक्टर मार्च में गड़बड़ी का खतरा है. गड़बड़ी और कन्फ्यूजन फैलाने के उद्देश्य से पाकिस्तान में 308 नये ट्विटर हैंडल बनाये गये हैं. दिल्ली पुलिस की और से पाकिस्तान में बनाये गये ट्विटर हैंडल्स की लिस्ट भी जारी की गयी है.
कुछ पाकिस्तान के ट्विटर हैंडर पर हमारी नजरें हैं. स्पेशल कमिश्नर ने कहा कि किसानों के साथ सभी बिंदुओं पर बात हुई है. पूरे सम्मान के साथ ट्रैक्टर रैली की हमारी कोशिश है. बैठक में दिल्ली पुलिस के डीसीपी स्पेशल सेल, एडिशनल डीसीपी आउटर नार्थ और हरियाणा पुलिस भी मौजूद थे, कुछ किसान नेताओं के अलावा योगेंद्र यादव भी मौजूद थे. दिल्ली पुलिस आयुक्त ने जवानों से चौकस रहने के लिए कहा है. उन्होंने कहा गणतंत्र दिवस परेड की सुरक्षा के लिए तैनात सीएपीएफ और दूसरे बलों के सभी अधिकारियों और जवान तैयार रहेंगे.
इसे भी पढ़ें ; राहुल गांधी की नजर में GDP की नयी परिभाषा, कहा, मोदी जी ने यहां जबरदस्त विकास किया है
हमें सभी के हित में काम करना हैः कृषि मंत्री
इससे पहले आज तक से बातचीत में केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि यह कानून पहले ही बन जाना चाहिए था. कहा कि हर अच्छे काम में बाधा आती है. फिलहाल कृषि कानून पर रोक है. हमें सभी के हित में काम करना है. किसान संगठनों को एमएसपी पर कमेटी का प्रस्ताव दिया गया है. दुख है कि वो कानून वापसी की मांग पर अड़े हुए हैं. परेड को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि साल में 365 दिन पड़े हैं, किसी भी दिन ताकत दिखा लेते. सरकार संवेदनशील है और किसानों का हित चाहती है.
ट्रैक्टर रैली के रूट तय
जान लें कि प्रस्ताव की शुरुआत से ही किसान राजधानी की आउटर रिंग रोड पर रैली निकालने की बात कह रहे थे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कारणों के चलते इस मार्ग पर ट्रैक्टर परेड की इजाजत देने से इनकार कर दिया. सूत्रों के अनुसार पुलिस और किसानों के बीच आपसी सहमति से रूट्स तय किये गये हैं.
सिंघू बॉर्डर– सिंघू बॉर्डर से जो ट्रैक्टर परेड निकलेगी, जो संजय गांधी ट्रांसपोर्ट, कंझावला, बवाना, औचन्दी बार्डर होते हुए हरियाणा चली जायेगी.
टिकरी बॉर्डर- टिकरी बॉर्डर से ट्रैक्टर परेड नागलोई, नजफगढ़, झड़ौदा, बादली होते हुए केएमपी पर चली जायेगी.
गाजीपुर-यूपी गेट- गाजीपुर यूपी गेट से ट्रैक्टर परेड अप्सरा बार्डर गाजियाबाद होते हुए यूपी के डासना में चली जायेगी.