Ranchi : राज अस्पताल , रांची में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत अग्निशमन विभाग की तरफ से शनिवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. अग्निशमन अधिकारी गोपाल यादव के नेतृत्व में विभाग के कर्मियों ने राज अस्पताल परिसर में मॉक ड्रिल किया. इस दौरान अस्पताल कर्मियों तथा लोगों को आग से बचाव के तरीके बताए गए. इस दौरान बिजली के शार्ट सर्किट, गैस सिलेंडर तथा अन्य कारणों से लगने वाली आग से बचाव के अलग-अलग तरीकों एवं विभिन्न प्रकार के अग्निशमन यंत्रों के उपयोग की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी.
इसे भी पढ़ें-कांग्रेस से जुड़ेंगे प्रशांत किशोर? सोनिया और राहुल गांधी के साथ दिल्ली में हो रही बैठक
स्वस्थ्य कर्मियों को मौखिक जानकारी के साथ-साथ प्रायोगिक विधि द्वारा आग से बचाव के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया गया. अधिकारी गोपाल यादव ने यह भी बताया कि आग लगने पर लिफ्ट की बजाय सीढि़यों का ही प्रयोग करें. आग लगने जैसी आपातकालीन स्थिति में दमकल विभाग के हेल्प लाइन नंबर 101 और 112 पर कॉल करके सूचना दें. घबराएं नहीं, धैर्य से काम लें. राज अस्पताल के प्रबंधन ने बताया कि इस तरह के मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य लोगों मैं जागरूकता लाना है, ताकि वे इस तरह की किसी भी आपदा पर संयम के साथ काबू पाने में सक्षम रहें.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: टाटानगर के 40 मैकेनिकल रेल कर्मचारियों को भी मिलेगा एचआरए, मेंस कांग्रेस ने की पहल
इस तरह की यह चौथी मॉक ड्रिल है जो अस्पताल परिसर में आयोजित की गयी है. मालूम हो कि ऐसे अभ्यासों की बदौलत अस्पताल एक बड़ी दुर्घटना को रोकने में सक्षम हुआ, जब फरवरी 2021 में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लगने की घटना हुई थी. जहां अग्निशमन विभाग की त्वरित प्रतिक्रिया और अस्पताल के कर्मचारियों (जो की ऐसी विपत्ति से लड़ने के लिए तैयार थे) द्वारा त्वरित कार्रवाई के कारण कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई.
[wpse_comments_template]