- विद्यापति समिति के नेतृत्व में प्रयास शुरू
- 24 जनवरी को आंदोलन के संबंध में हो सकती है बड़ी घोषणा
इसे भी पढ़ें-यात्रियों">https://lagatar.in/jayanagar-express-extended-to-rourkela-due-to-indifference-of-ranchi-rail-division/18989/">यात्रियों
में आक्रोशः रांची रेलमंडल की उदासीनता से जयनगर एक्सप्रेस का राउरकेला तक विस्तार
[caption id="attachment_19256" align="aligncenter" width="332"]alt="Lagatar.in" width="332" height="434" /> लेखानंद झा विद्यापति स्मारक समिति[/caption] रांची-जयनगर एक्सप्रेस को राउरकेला भेजे जाने के संबंध में अभी केवल विद्यापति स्मारक समिति ही सबसे ज्यादा मुखर है. मामले की गंभीरता को लेकर अन्य संगठनों में भी हलचल शुरू हो गई है. समिति के अध्यक्ष लेखानंद झा ने इस मामले पर अन्य संगठन के पदाधिकारियों से आंदोलन के लिए विचार-विमर्श शुरू कर दिया है. झारखंड मैथिली मंच, झारखंड मिथिला मंच, विश्वंभर फाउंडेशन, मचान आदि कई संगठन और संस्था हैं जो रांची जयनगर को राउरकेला भेजने के निर्णय से आहत हैं. इन सभी संगठन और संस्था के पदाधिकारियों की जल्द ही एक बैठक होने वाली है.
इसे भी पढ़ें- जयनगर">https://lagatar.in/ranchi-residents-will-protest-against-the-departure-of-jaynagar-express-from-rourkela/18733/">जयनगर
एक्सप्रेस को किसी भी हाल में राउरकेला नहीं जाने देंगे रांची के रेलयात्री
[caption id="attachment_19258" align="aligncenter" width="357"]alt="Lagatar.in" width="357" height="437" /> नवीन कुमार झा विशंभर फाउंडेशन[/caption] लेखानंद झा का कहना है कि रांची-जयनगर एक्सप्रेस के यात्रियों से इस ट्रेन की सुविधा को वंचित कर रेलवे ने गलत काम किया है. मिथिलांचल वासी एकजुट होकर रेलवे के इस निर्णय का विरोध करेंगे. विश्वंभर फाउंडेशन के नवीन कुमार झा, झारखंड मिथिला मंच के मनोज मिश्र, झारखंड मैथिली मंच के जयंत झा और मचान के भारतेंदु झा ने भी रेलवे के इस निर्णय का विरोध किया है.

Leave a Comment