shubham kishore
Ranchi : बीसीसीआई की निगाह इस बार टी-20 विश्व कप पर टिकी है. इसलिये वह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के हालिया दौरे को भारतीय टीम के लिए अभ्यास के रुप में देख रहा है. बीसीसीआई एशिया कप में भारत के खराब प्रदर्शन को लेकर भी चिंतित है. इससे वह उबरना चाहता है और गलतियों को सुधारने की कोशिश हो रही है. अभी तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की वनडे टीम की घोषणा नहीं हुई है. तय है कि वनडे के लिए भारत की ओर से बी टीम ही मैदान पर उतरेगी.
9 अक्टूबर को रांची में होगा वनडे मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 अक्टूबर को लखनऊ में, 9 अक्टूबर को रांची में और 11 अक्टूबर को दिल्ली में वनडे मैच निर्धारित है. सूत्रों के मुताबिक भारत की मुख्य टीम 6 अक्टूबर को इंदौर से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकती है. क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप वहां 16 अक्टूबर से खेले जाने हैं. इसीलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि पांच अक्टूबर के बाद जो वनडे मैच होंगे, उसमें कई प्रमुख खिलाड़ी शामिल नहीं भी हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें –हजारीबाग: केरेडारी पुलिस ने इनामी नक्सली दीपक यादव को लिया रिमांड पर
रोहित-विराट को नहीं देख पाएंगे क्रिकेटप्रेमी
इसका सीधा मतलब यह है कि रांची में 9 अक्टूबर को होने वाले मैच में विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल जो टी- 20 वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा हैं, उनका दीदार नहीं कर पाएंगे. टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए ज्यादातर खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में आराम दिया जा सकता है. इनमें कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल भी शामिल हो सकते हैं. ऐसे में शिखर धवन को टीम का कप्तान और संजू सैमसन को उपकप्तान बनाया जा सकता है. संजू ने अपनी कप्तानी में भारत-ए को न्यूजीलैंड-ए के ऊपर अनऑफिशियल वनडे सीरीज में 3-0 से जीत दिलाई थी.
रजत पाटीदार को मिल सकता है मौका
दूसरी ओर आईपीएल 2022 और फिर न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले मध्य प्रदेश के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार को भी जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल सकता है. उनका चयन साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए हो सकता है.
ऑस्ट्रेलिया में भारत खेलगा 2 प्रैक्टिस मैच
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर अपने दो प्रैक्टिस मैच भी खेलने हैं. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से दो टी-20 मैच प्रैक्टिस के तौर पर खेलेगी. बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बीसीसीआई ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ की सलाह के बाद एक और टी-20 मैच प्रैक्टिस के तौर पर देने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें –धनबाद : गरीब-बेबस को न्याय दिलाने में डीसी का जनता दरबार कमजोर, महीनों से लटके मामले
भारत की संभावित टीम

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वन डे खेलने के लिये जो भारतीय टीम रांची आएगी उसमें शिखर धवन (कप्तान ), संजू सैमसन (उप कप्तान, विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, रजत पाटीदार, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, ऋषि धवन, राज बावा, तिलक वर्मा, नवदीप सैनी, राहुल चाहर और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी हो सकते हैं.

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम घोषित
उधर दक्षिण अफ्रीका ने पहले ही एकदिवसीय मैचों के लिये टीम की घोषणा कर चुकी है. टीम में तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकाक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जेनमैन मलान, एडेन मार्करैम, डेविड मिलर, लुंगी नगिदी, एनरिक नोत्र्जे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबादा, तबरेज शम्सी शामिल हैं.