Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची में स्थित ओरमांझी की चर्चा अब राष्ट्रीय पटल पर होने लगी है. मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांव का जिक्र दो बार कर चुके हैं. साफ सफाई और नशा मुक्ति और वन प्रबंधन की सामुदायिक पहल के कारण चर्चा में आया था. अब इस गांव की तस्वीर पूरे देश को दिखाने के लिए केन्द्र सरकार लघु फिल्म तैयार करने में जुटी है. सरकार का मकसद है, आरा-केरम गांव की जानकारी डिजिटल माध्यम से देशभर में साझा की जा सके.
दिल्ली से पहुंची है टीम
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से आरा-केरम गांव पर लघु फिल्म बनाने के लिए चार सदस्यों की टीम दिल्ली से गोवा पहुंच चुकी है. जहां मनरेगा अंतर्गत आम बागवानी और पशु शेड से हो रहे लाभुकों के लाभ पर एक सक्सेस स्टोरी तैयार किया जा रहा है. राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की टीम भी इस कार्य में सहयोग कर रही है.
वहीं खूंटी के गुनी और मानपुर गांव पर भी लघु फिल्म तैयार की जायेगी. ग्रामीण विकास विभाग की ओर से आरा-केरम गांव के बाद खूंटी जिला के गुनी, मानपुर आदि गांवों का भी दौरा कर लघु फिल्म तैयार करने की योजना है केंद्रीय टीम का इस काम को रविवार तक पूरा करने की योजना है.
केंद्र का ग्रामीण इलाकों पर है खासा जोर
कोरोना काल में मनरेगा योजनाओं से देशभर में बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन हुआ है. केंद्र सरकार ने भी ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मनरेगा योजना पर जोर दिया है. साथ ही किसानों और ग्रामीणों के लिए स्थायी परिसंपत्तियों के निर्माण पर भी जोर दिया जा रहा है. कुआं, तालाब या बागवानी जैसी स्थायी संपत्तियां सालों-साल ग्रामीणों की आय का साधन बनेंगी. अब देश के चुनिंदा जिलों का चयन कर सक्सेस स्टोरी फिल्म केंद्र सरकार के स्तर से तैयार की जा रही है.