Ranchi : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला अंडर-19 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए रांची टीम का चयन किया गया. चयन प्रक्रिया ट्रायल कम मैच के आधार पर की गई. शुक्रवार को टीम बोकारो के लिए रवाना होगी. रांची का पहला मैच शनिवार को सिमडेगा से होगा.
टीम में चयनित खिलाड़ी : शैंपी कुमारी (कप्तान), श्रेया झा, अमीषा परमार (विकेटकीपर), अकांक्षा टोप्पो, गुर्लीन कौर, अंजली पांडेय, हिमांगी रॉय, अंजुम बानो , प्रतीक्षा पांडेय, माही आन्या, खुशी राठौर, प्रियांश्री कुमारी, वैष्णवी, रिधिमा गौतम, नीलम कुमारी मेहता. कोच / मैनेजर: फरहा नाज.
इसे भी पढ़ें – मीडिया कप क्रिकेट : सकरी ने खरकई और दामोदर ने स्वर्णरेखा को हराया


Subscribe
Login
0 Comments


