Bokaro : आरपीएफ बोकारो की टीम ने बोकारो रेलवे स्टेशन से 21 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी बिहार के औरंगाबाद और रोहतास के रहने वाले है. बोकारो जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया.
जीआरपी थाना प्रभारी रामजी राय ने बताया कि बोकारो रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ जांच अभियान चला रही थी. इसी दौरान एलेप्पी एक्सप्रेस में बिहार के औरंगाबाद के शत्रुघ्न पासवान और रोहतास के मंतोष साव रांची से बोकारो जा रहे थे. आरपीएफ ने संदेह होने पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की. सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने पास गांजा होने की बात कही, जिसे जब्त कर लिया गया. जीआरपी थाना प्रभारी रामजी राय ने बताया कि दोनों तस्कर रांची से यह गांजा लेकर बोकारो पहुंचे थे. बोकारो से उन्हें पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से गांजा लेकर डेहरी ऑन सोन जाना था. रांची में संबलपुर से लाकर एक व्यक्ति ने इन्हें यह गांजा दिया था.
यह भी पढ़ें : फुसरो : मधुमक्खियों के हमले में चार लोग घायल






