Ranchi : रांची पुलिस ने ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने आज गुरुवार को अपने ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. सिटी एसपी ने बताया कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि खेलगांव थाना क्षेत्र के राम दयाल मुंडा कला केंद्र खेलगांव के पास ब्राउन सुगर की खरीद-बिक्री होने वाली है. सूचना के आधार पर पुलिस की टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. पुलिस को देखकर चार लड़के भागने लगे. पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ लिया. वहीं एक युवक भागने में सफल रहा. गिरफ्तार युवकों में सुमन कुमार, ऋषिकेश कुमार और अभिषेक रंजन शामिल है. इनके पास से पुलिस ने 16.30 ग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद किया है.
Leave a Reply