Advertisement

वोट करेगा रांची #SVEEPathon का समापन

Ranchi : लोकसभा चुनाव 2024 में स्वीप रांची की ओर से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित वोट करेगा रांची #SVEEPathon का मंगलवार को समापन हुआ. रांची नगर निगम सभागार में आयोजित समापन समारोह में मतदाता जागरुकता में सहयोग करने वाले सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स/संगठन को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा, स्वीप नोडल सह उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव एवं निर्वाची पदाधिकारी रांची विधानसभा क्षेत्र उत्कर्ष कुमार ने मतदाता जागरुकता में सहयोग करने वाले सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स/संगठन को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मतदाता जागरुकता में सभी के सहयोग की सराहना करते हुए निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि भविष्य में भी आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है. 25 मई 2024 को रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए वोट डाले जाएंगे, आप सभी वोट करें एवं अन्य मतदाताओं को भी बूथ पर आकर मतदान करने हेतु प्रेरित करें. डीडीसी दिनेश कुमार यादव ने कहा कि आप सभी अपने हुनर और सामर्थ्य का सदुपयोग लोकतंत्र को मजबूत बनाने में करें. समारोह के अंत में सभी ने मतदाता शपथ भी ली. इसे भी पढ़ें : भगवान">https://lagatar.in/lord-ram-is-present-in-every-particle-no-one-has-the-capacity-to-bring-him-sadhna-bharti/">भगवान

राम कण-कण में हैं, किसी की हैसियत नहीं कि उन्हें ला सके : साधना भारती
[wpse_comments_template]