Ranchi : इस्लामाबाद पाकिस्तान में 25 जून से शुरू होने वाली इंडिविजुअल स्क्वैश चैंपियनशिप में रांची की आध्या बुढ़िया भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. 25 से 29 जून तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के गर्ल्स अंडर-13 आयु वर्ग में आध्या भाग लेंगी. इसके लिए उन्होंने एशियाई जूनियर इंडिविजुअल ट्रायल सेलेक्शन में भाग लिया था. गर्ल्स अंडर 13 में टॉप 7 खिलाड़ियों को ट्रायल सेलेक्शन में बुलाया गया था, जिसमें आध्या बुढ़िया ने अपनी अच्छी परफॉर्मेंस से टॉप 1 में जगह बनाई. आध्या झारखंड बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल नामकुम रांची से अपनी पढ़ाई कर रही है और क्रॉस कोर्ट स्क्वैश क्लब की खिलाड़ी है. जहां से वह स्क्वैश की ट्रेनिंग ले रही है. उनके कोच पुनीत पारीक, नितेश पाल, विजय उरांव, उदय चंद्र राय और श्वेता बुढ़िया ने बधाई दी है.
इसे भी पढ़ें : भ्रष्टाचार का नया चेहरा आलमगीर आलम!
[wpse_comments_template]