गांडेय विधानसभा उपचुनाव में 11 प्रत्याशी मैदान में
वहीं, गांडेय विधानसभा उपचुनाव के निर्वाचि पदाधिकारी गुलाम सबदनी ने बताया कि नाम वापासी के बाद कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं. सोमवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. जारी सूची के अनुसार झामुमो प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन को तीर धनुष, भाजपा के दिलीप वर्मा को कमल, एआईएमआईएम के इंतखाब अंसारी को पतंग, ताहिर अंसारी को कैंची, अर्जुन बैठा को बल्लेबाज, अवधेश कुमार सिंह को ऑटो रिक्शा, मोहम्मद कैसर आजाद को अलमारी, गुलाब प्रसाद वर्मा को एयर कंडीशनर, मोहम्मद शब्बीर अंसारी को चूड़ियां, शहादत अंसारी को डीजल पंप व मोहम्मद सईद आलम को सेब चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है. प्रेसवार्ता में डीसी के अलावा उप निर्वाचन पदाधिकारी रतु महतो भी मौजूद थे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/bokaro-25-candidates-including-chandraprakash-of-ajsu-filed-nomination-from-giridih-on-the-last-day/">बोकारो : अंतिम दिन गिरिडीह से आजसू के चंद्रप्रकाश सहित 25 उम्मीदवारों ने किया नामांकन [wpse_comments_template]