Advertisement

कोडरमा लोकसभा चुनाव : नाम वापसी के बाद 15 उम्मीदवार मैदान में

Giridih : कोडरमा लोकसभा चुनाव में नाम वापसी के बाद कुल 15 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं. यह जानकारी गिरिडीह के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने सोमवार की शाम समाहरणालय सभागार में प्रेसवार्ता में दी. बताया कि कोडरमा संसदीय क्षेत्र के कुल 22,05,318 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 11,40,049 व महिला मतदाताओं की संख्या 10,65,246 है. जबकि ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 23 है. उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों में भाजपा की अन्नपूर्णा देवी, भाकपा माले के बिनोद कुमार सिंह, निर्दलीय आशीष कुमार, लोकहित अधिकार पार्टी के अखिलेश्वर साव, मूल निवासी समाज पार्टी के अजय कृष्ण, निर्दलीय शहादत अंसारी, बीरेंद्र यादव, प्रो. जयप्रकाश वर्मा, राजेश, मो. सगीर, रामेश्वर प्रसाद यादव, सुरेंद्र कुमार, जीतलाल किस्कू, मनोज कुमार, रामेश्वर, बसपा के सीटन रविदास, बहुजन मुक्ति पार्टी के जयनारायण दास शामिल हैं. इसके साथ ही सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिया गया है.

गांडेय विधानसभा उपचुनाव में 11 प्रत्याशी मैदान में

वहीं, गांडेय विधानसभा उपचुनाव के निर्वाचि पदाधिकारी गुलाम सबदनी ने बताया कि नाम वापासी के बाद कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं. सोमवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. जारी सूची के अनुसार झामुमो प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन को तीर धनुष, भाजपा के दिलीप वर्मा को कमल, एआईएमआईएम के इंतखाब अंसारी को पतंग, ताहिर अंसारी को कैंची, अर्जुन बैठा को बल्लेबाज, अवधेश कुमार सिंह को ऑटो रिक्शा, मोहम्मद कैसर आजाद को अलमारी, गुलाब प्रसाद वर्मा को एयर कंडीशनर, मोहम्मद शब्बीर अंसारी को चूड़ियां, शहादत अंसारी को डीजल पंप व मोहम्मद सईद आलम को सेब चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है. प्रेसवार्ता में डीसी के अलावा उप निर्वाचन पदाधिकारी रतु महतो भी मौजूद थे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/bokaro-25-candidates-including-chandraprakash-of-ajsu-filed-nomination-from-giridih-on-the-last-day/">

बोकारो : अंतिम दिन गिरिडीह से आजसू के चंद्रप्रकाश सहित 25 उम्मीदवारों ने किया नामांकन 
[wpse_comments_template]