LagatarDesk : RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC)की बैठक 5 अप्रैल यानी आज से शुरू होगी. RBI के गवर्नर की अध्यक्षता में वित्त वर्ष 2021-22 में यह पहली बैठक है. समिति की यह छह सदस्यीय की बैठक तीन दिनों तक चलेगी. सात अप्रैल को RBI मौद्रिक नीति समीक्षा जारी करेगा. वर्तमान में रेपो रेट चार फीसदी है. रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी है.
इसे भी पढ़े :Bihar Board : साढ़े 3 बजे जारी होगा बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट, ट्वीट कर दी जानकारी
इस बार नीतिगत दरों में नहीं हो सकता कोई बदलाव
एक्सपर्ट का कहना है कि इस बार कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए इस बार नीतिगत दरों में बदलाव की संभावना कम है. एमपीसी केंद्रीय बैंक की समिति है जो नीतिगत दरों पर फैसला करती है.
5 फरवरी को एमपीसी की हुई थी आखिरी बैठक
इससे पहले एमपीसी की बैठक 5 फरवरी को हुई थी. 5 फरवरी को बैठक में शक्तिकांत दास नीतिगत दरों को स्थायी रखने का फैसला लिया था. RBI ने आखिरी बार मई 2020 में नीतिगत दरों में कटौती की थी. इसके बाद से अब तक इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़े :Corona update : 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख से अधिक मरीज मिले, महाराष्ट्र में 222 लोगों की हुई मौत
वित्त वर्ष 2021-22 में जीडीपी ग्रोथ 10.5 फीसदी : RBI
पिछली बैठक के बाद शक्तिकांत दास ने कहा था कि वित्त वर्ष 2021-22 में जीडीपी ग्रोथ रेट 10.5 फीसदी रह सकती है. आरबीआई का अनुमान था कि वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में खुदरा महंगाई दर को संशोधित कर 5.2 फीसदी कर दिया गया है.
इससे पहले RBI का अनुमान था कि चौथी तिमाही में खुदरा महंगाई दर 5 से 5.2 फीसदी तक रह सकती है. वित्त वर्ष 2021-22 की पहली छमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 8.3 से 26.2 के बीच रह सकती है. साथ ही 2021-22 की तीसरी तिमाही में ग्रोथ रेट छह फीसदी रहने का अनुमान है.
इसे भी पढ़े :आज का राशिफल: मिथुन राशि के लोगों को बहुत दिनों से रुके हुए धन की प्राप्ति होगी
https://english.lagatar.in/the-sky-will-remain-clear-on-monday-in-jharkhand-scorching-sun-will-persecute-most-of-the-districts/45503/
https://english.lagatar.in/43-corona-were-found-infected-in-dumka-city-including-judicial-officer/45479/
https://english.lagatar.in/sdo-inspects-kovid-hospital-motivated-for-vaccination/45470/
https://english.lagatar.in/corona-airport-passengers-will-have-to-reach-the-airport-three-hours-before-monday/45466/