Ranchi : मेयर आशा लकड़ा के साथ पार्षदों का विवाद इतना बढ़ गया है कि इसकी एक बानगी सोमवार को देखनी को मिलने जा रही है. बढ़ती गर्मी को लेकर उत्पन्न जलसंकट को देखते हुए पहली बार ऐसी हाईलेवल मीटिंग हो रही है, जिसमें मेयर आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय उपस्थित नहीं रहेंगे.
20 पार्षद मीटिंग में होंगे शामिल
पेयजल विभाग के सचिव प्रशांत कुमार के साथ नेपाल हाउस में यह हाई लेवल मीटिंग रखी गयी है. इसमें उन वार्डों के पार्षदों को बुलाया गया है. जो इन दिनों जलसंकट की समस्या से जुझ रहे है. बैठक में करीब 20 के करीब पार्षदों के शामिल होने की उम्मीद है. इसमें वार्ड 26 के अरूण झा, वार्ड 27 के ओम प्रकाश, वार्ड 34 के विनोद सिंह, वार्ड 21 के पार्षद मो. एहतेशाम, वार्ड 16 की नजिमा रजा, वार्ड 22 के पार्षद प्रतिनिधि मो. असलम आदि शामिल हैं.
पेयजल समस्या को लेकर हो रही मीटिंग
english.lagatar.in से बातचीत में पार्षद अरूण झा ने बताया है कि जलसंकट को लेकर यह हाईलेवल मींटिग इसलिए रखी गयी है कि क्योंकि पार्षदों को ही ग्राउंड लेवल स्थिति का पता है. जितने बेहतर तरीके से पार्षद अपनी बातों को सचिव या आला अधिकारियों के पास रख सकते है. उतनी बाते कोई और जनप्रतिनिधि नहीं रख पाएंगे. अरूण झा ने यह भी कहा कि जल्द ही पार्षद का प्रतिनिधिमंडल अन्य मंत्रियों व सचिव से मुलाकात कर जलसंकट पर जनता के बातों को रखेंगे.
जनसस्याओं को लेकर हो रही मीटिंग -डिप्टी मेयर
हाईलेवल मीटिंग व विवाद के सवाल पर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा है कि जनता की समस्याओं को लेकर पार्षदों की मीटिंग को किसी विवाद से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए.