Ranchi : रॉकमैन प्रीमियर लीग में मंगलवार को नाइट राइडर्स व चैलेंजर्स ने अपने-अपने मुकाबले में जीत दर्ज की. पहले मैच में नाइट राई़डर्स ने सुपर जॉयंट्स को 46 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 168 रन बनाए. टीम की ओर संजय ने ताबड़तोड़ 45 रन बनाए और मनीष ने महत्वपूर्ण 43 रन की पारी खेली. सुपर जॉयंट्स के आलोक ने टीम के लिए सर्वाधिक दो विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर जॉयट्स की टीम 20 ओवर में 122 रन ही बना सकी. टीम के लिए आरव ने सर्वाधिक 39 रन बनाए. नाइट राइडर्स के राज ने टीम के लिए दो विकेट चटकाए. संजय कच्छप को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला
सौरव के शतक से चैलेंजर्स ने वॉरियर्स को हराया
रांची : चैलेंजर्स और वॉरियर्स के बीच खेले गए मुकाबले में चैलेंजर्स की टीम ने 24 रन से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए चैलेंजर्स ने सौरव कुमार के शतक ((100) से चार विकेट पर 185 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉरियर्स की टीम 161 रन ही बना सकी. टीम के लिए जीतेंदर ने सर्वाधिक 63 व दिनेश ने 32 रन की पारी खेली. चैलेंजर्स के सौरव व चंदन ने दो-दो विकेट चटकाए. सौरव को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मिला.
हॉकी रांची लीग में बापू क्लब व सिनी खूंटी की टीम जीती
रांची : हॉकी झारखंड के सहयोग से हॉकी रांची द्वारा आयोजित हॉकी रांची लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में बापू क्लब व सिनी खूंटी की टीम अपने-अपने मुकाबले जीते. पहले मैच में बापू क्लब ने फगुवा 11 को 5-2 से हराया. दूसरे मुकाबले में सिनी खूंटी ने जातुर अखरा खंटी को 4-1 से पराजित कर पूरे अंक हासिल किए. दूसरे मैच से पहले हॉकी इंडिया के महासचिव भोलेनाथ सिंह ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाया. आयोजन को सफल बनाने में हॉकी रांची के माइकल लाल, जयंत केरकेट्टा, असरिता लकड़ा, मनोज प्रधान, करुणा पूर्ति, नोमिता टोप्पो, नीतू कुमारी, प्रमोद केरकेट्टा, डेनिस केरकेट्टा, अभिषेक साहू समेत अन्य लोग शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : भगवान राम कण-कण में हैं, किसी की हैसियत नहीं कि उन्हें ला सके : साधना भारती
Leave a Reply