LagatarDesk : बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया का फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इसके एफपीओ को 3.8 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. रुचि सोया का एफपीओ 24 मार्च को खुला था. जो 28 मार्च को बंद हो गया. मंगलवार को शेयर मार्केट में रुचि सोया के शेयरों में 10.46 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है. इसकी कीमत 899.50 रुपये पर पहुंच गयी है. हालांकि सोमवार को रुचि सोया के शेयरों में 6.06 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. जिसके बाद इसकी कीमत 815.05 रुपये पर पहुंच गयी थी.
सेबी ने निवेशकों को दिया बिड वापस लेने का विकल्प
बता दें कि रुचि सोया एफपीओ के जरिये 4300 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखी है. एंकर निवेशकों से कंपनी ने 1,290 करोड़ जुटाये. इसके लिए कंपनी ने 1.98 करोड़ इक्विटी शेयर एंकर निवेशकों को जारी किये. इस बीच रुचि सोया में निवेश करने वालों के लिए जरूरी खबर है. सेबी ने एफपीओ में निवेश करने वाले खुदरा निवेशकों को 28-30 मार्च तक अपनी बिड वापस लेने का विकल्प दिया है. यानी जिन निवेशकों ने एफीपीओ में पैसे लगाये थे. उनके पास उसे विड्रॉल करने के लिए तीन का समय मिला है.
इसे भी पढ़े : IAS टीना डाबी जल्द करेंगी दूसरी शादी, पहले पति से दो साल में ही हो गया था तलाक
Unsolicited SMS’s के कारण सेबी ने लिया फैसला
दरअसल Unsolicited SMS’s की वजह से यह फैसला लिया गया है. इस एसएमएस में लिखा था कि पतंजलि परिवार के सभी प्रिय सदस्यों के लिए अच्छी खबर. पतंजलि ग्रुप में निवेश का अच्छा मौका. पतंजलि समूह की कंपनी रुचि सोया ने खुदरा निवेशकों के लिए एफपीओ ओपन किया है. इश्यू 28 मार्च 2022 को बंद हो जायेगा. इसका प्राइस बैंड 615-650 रुपये प्रति शेयर है. यानी मार्केट प्राइस पर करीब 30 फीसदी की छूट. आप अपने डीमैट खाते में अपने बैंक/ब्रोकर/एएसबीए/यूपीआई के माध्यम से शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े : पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह की मौजूदगी में भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू
कंपनी और एफपीओ के मर्चेंट बैंकर्स को सेबी ने दिया निर्देश
बता दें कि सेबी ने कंपनी और एफपीओ के मर्चेंट बैंकर्स को पेपर में विज्ञापन देने को कहा है. इसमें साफ लिखा होगा कि अगर कोई निवेशक इस एफपीओ में निवेश नहीं करना चाहता है और बोली लगा चुका है तो वो 30 मार्च तक अपनी बोली वापस ले ले. हालांकि एंकर निवेशक अपनी बोली वापस नहीं ले सकते हैं.
इसे भी पढ़े : क्रिप्टो का मार्केट कैप 2.23 ट्रिलियन डॉलर पहुंचा, Terra 10 फीसदी उछला, एक सप्ताह में Cardano ने दिया 30.76 फीसदी रिटर्न
[wpse_comments_template]