Sahibganj : बोरियो-साहिबगंज मुख्य पथ पर पथरघट्टा के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार पिकअप वैन ने ऑटो को टक्कर मार दी. दुर्घटना में ऑटो पर सवार 5 लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायालों को घायलों को बोरियो सीएचसी पहुंचाया गया. सीएचसी प्रभारी डॉ. सालखू चंद्र हंसदा ने उनका इलाज किया. सभी खतरे से बाहर हैं. घायलों में मरचो निवासी शिबू रॉय (60 वर्ष), पथरघट्टा निवासी अमीन तुरी (43 वर्ष), मंगरूटीकर निवासी सिम्स मुर्मू, सिमरा का मुन्ना कुमार व सबैया का राजेश हेंब्रम शामिल हैं. सभी ऑटो पर सवार होकर बोरियो हटिया आ रहे थे. तभी पीछे से आ रही पिकअप वैन ने टक्कर मार दी.
यह भी पढ़ें : बोकारो : तय समय व रूट पर ही मुहर्रम जुलूस निकालें समितियां- एसपी
[wpse_comments_template]