Godda : भाजपा की केंद्रीय समिति ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार की शाम 195 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी. झारखंड की गोड्डा सीट से वर्तमान सांसद निशिकांत दुबे को लगातार चौथी बार टिकट मिला है. उनके नाम की घोषणा होने पर समर्थकों ने देर शाम कारगिल चौक पर जमकर पटाखे छोड़े और मिठाई बांटी कर खुशी का इजहार किया. निशिकांत दुबे ने पहली बार 2009 के चुनाव में गोड्डा सीट पर जीतकर कमल खिलाया था.
साहिबगंज में वाहन दुर्घटना क्लेम पर कार्यशाला का आयोजन

Sahibganj : साहिबगंज जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से लोक अदालत भवन में शनिवार को वाहन दुर्घटना क्लेम को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, कुटुंब न्यायालय के प्रधान जज संजय उपाध्याय, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेमनाथ तिवारी, सचिव विजय कर्ण ने संयुक्त रूप से किया. प्रधान जिला जज ने हिट एंड रन मामलों में पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाने सभी थाना प्रभारी सहयोग करें. वहान के दस्तावेज व वाहन मलिक की पहचान रिपोर्ट तैयार जल्द न्यालय को समर्पित करें. ताकि पीड़ित को मुआवजा दिलाने के साथ ही दोषी वाहन मालिक व चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके. कार्यशाला में न्यायिक पदाधिकारियों के अलावा, प्रभारी डीटीओ नीरज कुमार सहित सभी संबंधित विभागों को अधिकारी व दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे.
मंथन संस्था के प्रयास से नाबालिग लड़की का विवाह रुका
Sahibganj : साहिबगंज जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के मसकालिया में एक नाबालिग लड़की का विवाह मंथन संस्था के प्रयास से रुक गया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव पहुंचकर जांच पड़ताल की. लड़का और लड़की दोनों नाबालिग पाए गए. शादी कराने को लेकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. मंथन संस्था के लोगों व पुलिस ने उन्हें समझाया कि कानून के मुताबिक शादी के लिए लड़की की उम्र 18 और लड़के की उम्र 21 वर्ष होना जरूरी है. इसके बाद लड़का और लड़की समेत उनके माता-पिता को शनिवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया. समिति के निर्देश पर शादी रोक दी गई.
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री का गिरिडीह दौरा 4 मार्च को, डीसी ने अधिकारियों संग की बैठक समेत 3 खबरें
[wpse_comments_template]