Godda : गोड्डा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण चौधरी को उत्कृष्ट कार्य के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक के लिए चयन किया गया है. इस आशय का पत्र राज्य पुलिस महानिदेशक रांची ने जारी किया है.गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह सम्मान देश भर के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों द्वारा चयनित अधिकारियों और कर्मियो को दिया जाता है. इस वर्ष झारखंड के 53 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों का चयन किया गया है, जिसमें गोड्डा एसडीपीओ जेपीएन चौधरी भी शामिल हैं. पुरस्कार के लिए उनका चयन सीआईडी में पदस्थापन के दौरान बेहतर अनुसंधान कार्य करने के लिए किया गया है.
पकुड़ डीसी व एसपी ने किया पूर्वाभ्यास परेड का निरीक्षण

Pakur : पाकुड़ में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. रानी ज्योर्तिमय स्टेडियम में 21 से 24 जनवरी तक परेड का पूर्वाभ्यास किया गया. परेड कमांडर प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन व प्रीतम कुमार के नेतृत्व में 13 टोलियां बनाई गई हैं. उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बर्णवाल व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बुधवार को पूर्वाभ्यास परेड का निरीक्षण किया. उन्होंने झंडात्तोलन कर तिरंगे को सलामी भी दी. इस दौरान उपायुक्त व एसपी ने अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए. मौके पर उप विकास आयुक्त मो. शाहिद अख्तर, अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, मुख्यालय डीएसपी बैधनाथ प्रसाद, पाकुड़ एसडीपीओ अजीत कुमार विमल आदि उपस्थित थे.
साहिबगंज डीसी व एसपी ने किया परेड का निरीक्षण
Sahibganj : साहिबगंज जिले में गणतंत्र दिवस की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. मुख्य समारोह सिदो कान्हू स्टेडियम में होगा. इसके लिए भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. बुधवार को स्टेडियम में जवानों, एनसीसी के छात्रों फुल ड्रेस रिहर्सल परेड में भाग लिया. उपयुक्त रामनिवास यादव व पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने पूर्वाभ्यास परेड का नरीक्षण किया और तिरंगे को सलामी दी. अंतिम पूर्वाभ्यास परेड में 9 टुकड़ियों ने भाग लिया. मौके पर स्कूली छात्राओं की ओर से राष्ट्रगान का पूर्वाभ्यास भी किया गया.
यह भी पढ़ें : बोकारो : कसमार में पंचायत समिति की बैठक रही हंगामेदार समेत 4 खबरें एक साथ
[wpse_comments_template]