स्कूल प्रबंधन के अमानवीय व्यवहार के विरोध में अभिभावकों ने किया हंगामा
Tetulmari (Dhanbad) : धनबाद-कतरास मुख्य मार्ग के 8 लाइन के नागरीकल में संचालित सर्वमंगला पब्लिक स्कूल ने छात्रों के साथ अमानवीय व्यवहार किया है. स्कूल प्रबंधन ने निर्धारित समय पर मासिक शुल्क (फीस) जमा नहीं करने पर कई छात्रों को परीक्षा देने से रोक दिया. इतना ही नहीं सभी छात्रों को धूप में भी खड़ा दिया. सूचना पाकर नाराज अभिभावक स्कूल पहुंचे और विघालय प्रबंधन पर छात्राओं से अमानवीयता व्यवहार करने व तानाशाही का आरोप लगाकर जमकर बवाल काटा. अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन व प्राचार्य पर कई गंभीर आरोप भी लगाये. अभिभावकों का कहना है कि काफी मेहनत और संघर्ष कर बच्चों को इस विद्यालय में पढ़ाते हैं. कभी-कभार फीस का भुगतान करने में देरी हो जाती है. अभी स्कूल में बच्चों का अर्धवार्षिक (हाफ इयरली) परीक्षा चल रहा है. लेकिन फीस नहीं देने पर स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को परीक्षा नहीं देने दिया. ऊपर से धूप में खड़ा कर दिया.
प्रिसिंपल ने स्कूल प्रबंधन पर लगाये गये आरोपों को निराधार बताया
बच्चों का कहना है कि विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रभा सक्सैना ने उनसे कहा कि आप लोगों का मासिक शुल्क बकाया है. जब तक बकाया शुल्क जमा नहीं किया जाता है, तब तक आप परीक्षा में सम्मिलित होने सकेंगे. इसके बाद बच्चों ने इसकी जानकारी अपने-अपने अभिभावक को दी. सूचना पाकर शुक्रवार की सुबह अभिभावक स्कूल परिसर पहुंचे और जमकर बवाल काटा. इस संबंध में स्कूल की प्रिसिंपल प्रभा सक्सैना का कहना है कि स्कूल प्रबंधन पर लगाये गये आरोप निराधार है. बच्चों को धूप में नहीं, हॉल में बैठाया गया था. कहा कि जिन छात्राओं का परीक्षा छूट गया है, स्कूल प्रबंधन उनके लिए अलग से परीक्षा निर्धारित की जायेगी. कहा कि बकाया शुल्क होने की बात सही है.