Patna : बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद राज्य में नयी सरकार के गठन की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. इसी सिलसिले में शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर एनडीए के नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में हम, वीआइपी समेत भाजपा नेता हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 15 नवंबर को 12.30 बजे एनडीए विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें सभी फैसले लिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें…छोटी दीवाली पर परंपराओं और अटूट विश्वास से जलेंगे दीप
चुनाव परिणाम के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए नीतीश कुमार
बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद पहली बार नीतीश कुमार गुरुवार को सामने आये और उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर उन्होंने किसी तरह का दावा पेश नहीं किया है. एनडीए की बैठक होगी जिसमें सभी दल मिलकर मुख्यमंत्री पद को लेकर फैसला करेंगे. शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में हिस्सा लेने के लिए हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी, वीआईपी के मुकेश सहनी, भाजपा नेता संजय जायसवाल, सुशील मोदी, नागेंद्र सिंह, नित्यानंद राय सहित अन्य नेता पहुंचे. उधर निर्दलीय विधायक सुमित सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले.
इसे देखें…
एनडीए के साथ बना रहेगा ‘हम’
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने कहा, ‘ हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम एनडीए के साथ ही रहेंगे. हमारे नेता जीतन राम मांझी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा,. हम उनके साथ थे और उनके साथ लगातार बने ही रहेंगे.