Jamshedpur : बर्मामाइंस मुख्य गोलचक्कर पर टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टीट्यूट के सामने दोपहर 12.45 बजे एक डंपर संख्या जेएच05बीई 6503 ने स्कूटी सवार को रौंद दिया. स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें : कोल्हान विश्वविद्यालय : शुल्क माफी के लिए धरने पर बैठे बीएड के विद्यार्थी
घटना इतनी दर्दनाक थी कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गये. राहगीर महिलाएं भी रोने लगीं. व्यक्ति का शरीर पूरी तरह से कुचल गया है. सूचना पाकर थाना प्रभारी राजू व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. छत विक्षत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेजवया गया. व्यक्ति की स्कूटी संख्या जेएच05बीजी 8922 भी डंपर के आगे चक्के में फंस गई. मृत व्यक्ति की स्कूटी में सिविल कोर्ट का स्टिकर लगा है. उसके कागजातों पर तुरामडीह कॉलोनी का पता है. वहीं नाम विनोद सिंह लिखा हुआ है. मृत व्यक्ति घर का समान सत्तू, साबुन आदि ले जा रहा था, जो सड़क पर बिखर गया.
[wpse_comments_template]