Ranchi : राज्य में कोरोना महामारी के बाद ब्लैक फंगस पांव पसारने लगा है. रिम्स में शनिवार को ब्लैक फंगस से दूसरी मौत हो गयी है. राजधानी के पीस रोड के रहने वाले राणा गोराई की मौत रिम्स में हुई. तीन दिन पहले इन्हें रिम्स में भर्ती किया गया था. उससे पहले राणा कोरोना संक्रमित थे और निगेटिव हो गए थे. ठीक होने पर समस्या हुई तो मेडिका में जांच करायी. रिपोर्ट में ब्लैक फंगस से संक्रमित होने की बात सामने आयी, जिसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था. उनकी एक आंख की रोशनी चली गयी थी. शनिवार को उनकी मौत हो गयी.
ब्लैक फंगस से इससे पहले भी एक मौत हो चुकी है
रिम्स क्रिटिकल केयर के इंचार्ज ने बताया कि ब्लैक फंगस से रिम्स में दूसरी मौत है. वहीं रिम्स के पीआरओ डॉ डीके सिंह ने बताया कि शुक्रवार तक ब्लैक फंगस के चार मरीज भर्ती थे.
दो अन्य लोगों की जा चुकी है जान
रिम्स में इन दो मौतों के अलावा गुरुवार को रांची के मेडिका में एक और धनबाद में भी एक मरीजों की मौत हुई थी. ब्लैक फंगस के अब तक पूरे राज्य में 20 से अधिक मरीज मिलने की बात सामने आई है. बता दें कि ब्लैक फंगस वैसे लोगों में पाया जा रहा, जो कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं और हाई शुगर से पीड़ित हैं.
स्टेरॉइड के अधिक सेवन से बढ़ रहा खतरा
विशेषज्ञ डॉ अनिदया अनुराधा ने बताया कि अधिकतर वैसे लोगों में पाया जा रहा है, जो हाल ही में कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हुए हैं और जिनका शुगर लेवल काफी अधिक है. स्टेरॉयड के अधिक सेवन के कारण भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि किसी भी हाल में शुगर को बढ़ने नहीं देना है।
हमारे वैज्ञानिक ब्लैक फंगस पर काबू पाने के लिए कर रहे हैं काम
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि स्टेरॉयड के इस्तेमाल से मरीजों में ऐसी समस्या हो रही है. हालांकि इससे संक्रमण नहीं फैल रहा है. कम प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों में यह पाया गया है. ऐसे कुछ मामले मिले हैं. हम कोशिश करेंगे कि जल्द हमारे वैज्ञानिक इसपर काबू पाने के लिए नई चीजों का आविष्कार करें.