Ranchi : पुलिस ने सिरदौल से कटहल मोड़ इलाके का रहने वाला भगवान कुमार को गिरफ्तार किया है. भगवान कुमार पर अवैध हथियार सप्लाई करने का आरोप है. एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर नामकुम पुलिस शुक्रवार देर रात कार्रवाई करते हुए भगवान कुमार को गिरफ्तार किया है. भगवान कुमार सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. फिलहाल पुलिस नामकुम थाने में पूछताछ कर रही है. पुलिस ने उसके पास दो नाली बंदूक ,गोली और एक पिस्टल बरामद किया है.
भगवान कुमार ने पुलिस को बताया कि किसी शख्स ने उसे इसका ऑनलाइन लाइसेंस बनाकर दिया है. हालांकि वो कौन शख्स था इसका खुलासा उसने नहीं किया है. और बदले में कितनी राशि ली गई है. ये भी नहीं बताया है. पुलिस इस मामले का जल्द ही खुलासा कर सकती है.
इसे भी पढ़ें – टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट 40 साल की उम्र में मां बनी, दिया बेटे को जन्म
गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी
एसएसपी सुरेंद्र झा को गुप्त सूचना मिली थी कि सिक्योरिटी गार्ड अवैध हथियार रखता है. अवैध हथियार सप्लाई करने की भी आशंका थी. एसएसपी के निर्देश पर नामकुम थाना प्रभारी और एसएसपी के स्पेशल टीम ने छापामारी की और गार्ड को हिरासत में लिया है.
इसे भी पढ़ें –275 करोड़ की लागत से बन रहा चाईबासा मेडिकल कॉलेज मार्च 2023 तक होगा हैंडओवर
[wpse_comments_template]