LagatarDesk : घरेलू शेयर बाजार में पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के कारण आज यानी 1 अप्रैल को अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए है. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 50 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं निफ्टी भी 14850 के स्तर को पार कर लिया है. 1 अप्रैल को शेयर बाजार अच्छी मजबूती के साथ खुला था. इससे पहले लगातार कुछ दिनों से शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही थी.
इसे भी पढ़े :पलामू प्रमंडल में लाह की खेती को मिलेगा बढ़ावा, प्रसिद्ध कुंदरी लाह बगान के भी बहुरेंगे दिन : आयुक्त
इंडसइंड बैंक और कोटक बैंक टॉप गेनर
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 521 अंकों की तेजी के साथ 50,029.83 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 177 अंक मजबूत होकर 14867 के स्तर पर समाप्त हुआ. गुरुवार के कारोबार में बैंक, ऑटो, मेटल और फाइनेंशियल शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखी गयी. हालांकि एफएमसीजी के शेयरों में थोड़ा दबाव देखा गयी. इंडसइंड बैंक और कोटक बैंक के शेयरों में सबसे अधिक उछाल देखने को मिला. वहीं एचयूएल और नेस्ले इंडिया के शेयर सबसे अधिक लुढ़कते नजर आये.
इसे भी पढ़े :बिहार के DGP से ज्यादा अमीर हैं उनकी पत्नी सुमिता सिंघल
ग्लोबल मार्केट का सेंटीमेंट बॉन्ड यील्ड के कारण सुधरा
आज यूएस में 10 साल के बॉन्ड यील्ड में भी उछाल देखा गया. यूएस सरकार ने 2 लाख करोड़ डॉलर के इंफ्रा प्लान की घोषणा की. सरकार के इस घोषणा के बाद इंटरनेशनल शेयर बाजार का सेंटीमेंट थोड़ा सुधरा है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली.
इसे भी पढ़े :जनता दरबार में कोडरमा डीसी ने सुनी लोगों की समस्याएं, कहा- सभी को मिले योजनाओं का लाभ
आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
गुरुवार के कारोबार में लॉर्जकैप के शेयरों में भारी उछाल देखने को मिला. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स के 24 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं सिर्फ 6 शेयरों में गिरावट देखने को मिला. इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज ऑटो आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहें. वहीं नेस्ले इंडिया, एचयूएल, HDFC बैंक, टीसीएस और टेक महिंद्रा आज के टॉप लूजर्स की श्रेणी में रहें.
इसे भी पढ़े :एग्रीकल्चर साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 287 पदों के लिए निकाला परीक्षा फॉर्म, देखें अपडेट
https://english.lagatar.in/his-wife-sumita-singhal-is-richer-than-dgp-of-bihar/44422/
https://english.lagatar.in/koderma-dc-listened-to-peoples-problems-in-janata-durbar-said-people-should-get-the-benefit-of-the-scheme/44412/
https://english.lagatar.in/agriculture-scientist-recruitment-board-draws-examination-form-for-287-posts-see-update/44406/
https://english.lagatar.in/bihar-at-least-20-people-died-in-nawada-sasaram-begusarai-and-muzaffarpur-due-to-drinking-poisonous-liquor/44413/
https://english.lagatar.in/corona-effect-national-archery-competition-to-be-held-in-chhattisgarh-also-postponed/44372/