Search

Sensex 470 अंक टूटकर बंद, Nifty 152 अंक लुढ़का

LagatarDesk: शेयर">https://economictimes.indiatimes.com/hindi/markets/share-bazaar">शेयर

बाजार सोमवार को गिरावट के साथ खुला और लाल निशान पर बंद हुआ. आज बाजार में बिकवाली की स्थिति रही. सोमवार को Sensex और Nifty दोनों ही इंडेक्स में गिरावट रही. सोमवार को Sensex 470 अंकों की कमजोरी के साथ 48564 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं Nifty 152 अंक लुढ़क कर 14280 के स्तर पर समाप्त हुआ. सोमवार को मेटल">https://en.wikipedia.org/wiki/Metal">मेटल

और ऑटो के शेयरों में गिरावट का रुख रहा. वहीं फार्मा और बैंकिंग के शेयरों में बिकवाली की स्थिति रही. आज के कारोबार में रिलायंस और टाइटन के शेयरों में तेजी रही. वहीं ONGC और SunPharma के शेयरों में गिरावट रही. ग्लोबल संकेतों की बात करें, तो सोमवार को अमेरिकी बाजार में भी गिरावट रही. वहीं एशियाई शेयर बाजारों में भी लिवाली की स्थिति रही. इसे भी पढ़े:जमशेदपुरः">https://lagatar.in/jamshedpur-explosion-foreman-injured-during-hot-waste-dump-in-tata-steel/18900/">जमशेदपुरः

टाटा स्टील में गर्म वेस्ट डंप के दौरान धमाका, फोरमैन जख्मी

टॉप गेनर, टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 26 शेयर लाल निशान पर रहे. वहीं 4 शेयरों ने मुनाफा कमाया. HDFC  बैंक, SBI, ICICI बैंक और Reliance  Industries आज के टॉप गेनर शेयरों की सूची में रहे. वहीं PowerGrid, Induslnd Bank, Maruti, ONGC, Bajaj Finance, HDFC  और L&T आज के टॉप लूजर्स की श्रेणी में शामिल रहे. इसे भी पढ़े:पंचायत">https://lagatar.in/panchayat-election-case-reached-court-petition-for-election/18893/">पंचायत

चुनाव का मामला पहुंचा कोर्ट, चुनाव कराने के लिए याचिका दायर

मेटल और आईटी शेयरों में रही बिकवाली

आज के कारोबार में निफ्टी के प्रमुख 12  इंडेक्स में से 8 इंडेक्स लाल निशान पर रहे. वहीं 4 शेयर हरे निशान पर रहे. मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी की गिरावट रही. वहीं आईटी इंडेक्स आधा फीसदी से ज्यादा लुढ़का. ऑटो और रियल्टी इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की गिरावट रही. वहीं  एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स भी लाल निशान पर बंद हुए. इसे भी पढ़े:पाकिस्तान">https://lagatar.in/people-took-to-the-streets-with-pm-modis-poster-in-pakistan/18886/">पाकिस्तान

में पीएम मोदी का पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरे लोग, जानें क्या है मामला

लाल निशान पर खुले थे शेयर बाजार

आज बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी. सेंसेक्स 30 अंकों की मजबूती के साथ 49060  के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी भी थोड़ी गिरावट के साथ 14422 के स्तर पर खुला था. इसे भी पढ़े:देवघरः">https://lagatar.in/deoghar-fake-brewery-factory-exposed-stickers-of-foreign-brands/18849/">देवघरः

विदेशी ब्रांडों का स्टिकर लगाकर कर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp