Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : इस वर्ष दीपावली में खगोलीय घटनाओं को लेकर देवी माता काली की पूजा-अर्चना सहित इसके अनुसंगी पूजाओं के समय सारिणी पर भी प्रभाव पड़ा है. सूर्य ग्रहण का सूतक काल प्रारम्भ हो जाने के कारण मंगलवार को सुबह से ही सभी मंदिरों के पट बन्द रहे. स्थानीय पुजारियों के अनुसार इस समय पूजा-अर्चना वर्जित रहता है. सूतक काल समाप्ति के बाद विधिवत शुद्धिकरण सहित सन्ध्या पूजा प्रारम्भ हो जाएगी. दूसरी ओर बाजार में भी इसका असर नजर आया. बाजार की अधिकांश दुकानें एवं भोजन, जलपान की होटलें भी बन्द नजर आयी. बाजार मे दिन भर सन्नाटा का माहौल रहा.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा: भारत पेट्रोलियम के टैंकर से पशुधन की तस्करी का भंडाफोड़, 23 मवेशी जब्त
Leave a Reply